भारतीय टीम अभी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रही. 27 तारीख से अंतिम टेस्ट भी शुरू हो जायेगा उसके बाद टी20 सीरीज खेलनी होगी. भारतीय टीम को 16 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैच सीरीज में पहला टेस्ट खेलना है. इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच 16-20 अक्टूबर को खेला जायेगा बेंगलुरु में, 24-28 अक्टूबर दूसरा टेस्ट महराष्ट्र में , 1-5 नवम्बर को तीसरा टेस्ट वांखेड़े में खेला जाएगा. भारतीय टीम का पूरा स्क्वाड का ऐलान होना की सम्भावना जल्द है. लेकिन टीम में किन खिलाड़ियों को मौका मिलना है ये तय हो चुका है.
मोहम्मद शमी, अर्शदीप की एंट्री
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को 3 टेस्ट मैच अपने नाम करना होगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने के लिए गौतम गंभीर को हर हाल में ये मैच जीतना होगा. वही बांग्लादेश के खिलाफ चयनित खिलाड़ी में कुछ को बाहर करेंगे. वही कुछ को डेब्यू का मौका भी मिल सकता है. दरअसल भारत के इसके तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है. ऐसे में गंभीर आने सभी खिलाड़ियों को मौका देकर टीम जरुर फाइनल करेंगे.
न्यूजीलैंड के खिलाफ गेंदबाजी में मोहम्मद शमी की एंट्री होने वाली है. चोट की वजह से बाहर चल रहे शमी अब पूरी तरह फिट हो चुके है ऐसे में गंभीर शमी को मौका देंगे. वही बाए हाथ के एक और गेंदबाज अर्शदीप को जरुर मौका दिया जा सकता है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को बाए हाथ के गेंदबाज की जरुरत है. अर्शदीप सिंह को यह सीरीज खेलनी हो होगी ताकि ऑस्ट्रेलिया टूर में भारत के पास विकल्प हो.
सरफराज-केएल समेत ये खिलाड़ी बाहर
भारतीय टीम में बल्लेबाजी में कुछ बदलाव जरुर हो सकते है. मौजूदा टीम में सरफराज खान बहार हो सकते है, वही के एल राहुल का भी पत्ता कट सकता है. वह कुछ दलीप ट्रॉफी या बांगलादेश के खिलाफ भी फ्लॉप नजर आये. इस सीरीज के लिए यशस्वी और रोहित ओपन कर सकते है. शुभमन गिल और विराट कोहली भी खेलते नजर आयेंगे. वही भारत को एक तेज गेंदबाज ऑलराउंडर की जरूरत होगी जिसकी कमी शार्दुल ठाकुर पूरा कर सकते है .
न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट के संभवित 15 सदस्यीय भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, देवदत्त पद्दिकल जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव