IND VS NZ: अगले साल आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन होना है। जिसके लिए भारतीय टीम जो जोरो-शोरों से तैयारी में जुटी हुई है। जहां टीम इंडिया एक बार फिर से T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को जीत का इतिहास दोहराने की कोशिश करेगी तो वही भारत को इस वर्ल्ड कप से पहले IND VS NZ पांच मैचों की T20 सीरीज खेलनी है। जिसके लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम के कई बड़े खिलाड़ियों को झटका देकर टीम से बाहर का रास्ता दिखाया है। वही युवा खिलाड़ियों को प्लेईंग 11 का हिस्सा बनाया है IND VS NZ कैसी होगी भारत की संभावित टीम आई डालते हैं एक नजर।
IND VS NZ: गिल संभालेंगे टीम की कमान
दरअसल भारतीय टीम (Team India) को अगले साल IND VS NZ न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज खेलनी है। जिसके लिए न्यूजीलैंड की टीम भारत का दौरा करेगी, इस सीरीज का पहला मुकाबला 21 जनवरी को नागपुर में खेला जाएगा जबकि आखिरी मुकाबला 31 जनवरी को होगा। आगामी मुकाबलों को देखते हुए बीसीसीआई टीम इंडिया के टी 20 टीम के नियमित कप्तान सूर्यकुमार यादव को आराम देकर शुभमन गिल को टीम का कप्तान नियुक्त करने पर विचार कर रही हैं।
ईशान किशन और पृथ्वी शॉ की वापसी बुमराह को आराम
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाली पांच मैचों के वनडे सीरीज में सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और साथ ही भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की वापसी होती हुई दिखाई दे रही है। दरअसल दोनों ही खिलाड़ियों को अनुशासनहीनता के चलते काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। लेकिन पृथ्वी इस समय घरेलू क्रिकेट में वापसी कर चुके हैं और काफी शानदार खेल भी दिख रहे हैं तो वही ईशान किशन को सेंट्रल कांटेक्ट में वापसी मिली है। ऐसे में दोनों ही खिलाड़ियों की टीम में वापसी होती हुई दिखाई दे रही है। टीम में गेंदबाजी डिपार्टमेंट में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है।
भारत बनाम न्यूजीलैंड T20 सीरीज के लिए पूरा शेड्यूल
पहला T20I -21 जनवरी विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम, नागपुर
दूसरा T20I -23 जनवरी शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, रायपुर
तीसरा T20I -25 जनवरी बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
चौथा T20I 28 जनवरी डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी ACA-VDCA स्टेडियम, विशाखापट्टनम
पांचवां T20I- 31 जनवरी ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम
न्यूजीलैंड के खिलाफ संभावित स्क्वाड-
शुभमन गिल (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, ईशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी