IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे मैच के लिए BCCI ने 16 सदस्यीय भारतीय टीम का किया ऐलान, यह खिलाड़ी वनडे का कप्तान
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे मैच के लिए BCCI ने 16 सदस्यीय भारतीय टीम का किया ऐलान, यह खिलाड़ी वनडे का कप्तान

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच जहाँ एक तरफ भारतीय टीम टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेल रही है, तो वही न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. भारतीय महिला टीम जल्द ही टी20 विश्वकप 2024 से ग्रुप लेवल के मैच से ही बहार हो गयी. भारतीय टीम पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ हार कर अपनी स्थित कमजोर कर ली. अब उसी टीम के साथ भारत को वनडे मैच खेलना है. न्यूजीलैंड की टीम इसके लिए भारत का दौरा करेगी. 17 अक्टूबर को भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैच खेले जायेंगे. जो पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मैच 27 अक्टूबर और तीसरा व अंतिम मुकाबला 29 अक्टूबर को होगा. तीनों वनडे मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे. इसके लिए भारतीय टीम के कप्तान में कोई बदलाव नहीं किया है. टी20 विश्वकप में हार के बाद कप्तानी में बदलाव की मांग हो रही थी लेकिन एक बार फिर हरमनप्रीत पर भरोसा किया गया है. वही स्मृतिमंधाना उपकप्तान है.

शेफाली वर्मा समेत इन खिलाड़ी को मिला मौका, 3 नए चेहरे भी शामिल

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम में 3 नए चेहरे को शामिल किया गया है. तेजल हसब्निस, प्रिया मिश्रा, साइमा ठाकुर और सयाली सतगारे को पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है. वही शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर) भी टीम में शामिल है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 सदस्यीय भारतीय टीम

 हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, दयालन हेमलता, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), सयाली सतगारे, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, तेजल हसब्निस, साइमा ठाकुर, प्रिया मिश्रा, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल.

ALSO READ:IND vs NZ: “सब मेरी गलती है..’, 46 पर ऑलआउट ओर न्यूजीलैंड कि बेहतरीन बल्लेबाजी देख भावुक हुए रोहित शर्मा, दिया बड़ा बयान