IND vs NZ: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है. अभी बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 के बाद न्यूजीलैंड के साथ 3 टेस्ट (IND vs NZ) का आगाज 16 अक्टूबर से होगा. पहला मैच चिन्नस्वामी में खेला जायेगा. वही दूसरा मैच 24 से 28 अक्टूबर को पुणे में खेला जायेगा. अंतिम मैच वानखेड़े में 1-5 नवम्बर के बीच खेला जायेगा. BCCI इसके लिए दो तरह से टीम का ऐलान कर सकती है. पहले टेस्ट के लिए अलग और अंतिम 2 टेस्ट के लिए अलग टीम का ऐलान हो सकता है. जिसमे वह ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी टीम फाइनल कर लेगी.
IND vs NZ के पहले टेस्ट से आकाशदीप बाहर
भारतीय टीम के चयनकर्ता IND vs NZ पहले टेस्ट में कुछ खिलाड़ी को आराम दे सकते है. इसमें जसप्रीत बुमराह को आराम देकर आखिर 2 टेस्ट में खिलाया जा सकता है भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैच का एक लम्बा टूर करना है. वही आकाशदीप ने अपने गेंदबाजी से अपने लिए जगह पक्का कर चुके है उनको आराम देकर भारतीय गेंदबाजी में कुछ बदलाव कार सकती है. शमी के साथ मुकेश कुमार को मौका दिया जा सकत है. जहाँ मुकेश कुमार ईरानी कप के 1 मैच में ही 9 विकेट चटकाए ऐसे उनको नजरंदाज करना मुश्किल होगा.
ऋतुराज-अभिमन्यु को मौका
बता दें, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए IND vs NZ सीरीज में चयनकर्ता अभी भारतीय टीम बतौर ओपनर एक और विकल्प तलाश रहे है. भारतीय टी20 टीम के ऋतुराज को मौका मिलता है लेकिन इस बार बांग्लादेश के खिलाफ टी20 मे शामिल नहीं किया गया और उन्हें ईरानी कप में कप्तानी का मौका दिया गया. चयनकर्ता अभिमन्यु-और ऋतुराज में ओपनिंग के लिए किस एक को चुन सकते है.इसलिये पहले टेस्ट में यशस्वी और गिल को आराम देकर इन दो खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है.
इन खिलाड़ी का चयन है पक्का
IND vs NZ न्यूजीलैंड के खिलाफ कुछ खिलाड़ी को 3 टेस्ट मैच में खिलाया जा सकता है उनका चयन पक्का है. रोहित शर्मा, विराट कोहली, अश्विन, जडेजा, ऋषभ पंत, बुमराह जैसे खिलाड़ी चयन पक्का है. वही पेसर ऑलराउंडर के रुप में शार्दुल ठाकुर को मौका दिया जा सकता है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 सदस्यीय संभावित भारतीय टीम
रोहित शर्मा(कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, केएल राहुल, शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव