Posted inक्रिकेट

IND VS NZ : केएल-भुवनेश्वर की वापसी, ऋषभ-हर्षित बाहर, न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम

IND VS NZ : केएल-भुवनेश्वर की वापसी, ऋषभ-हर्षित बाहर, न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम
IND VS NZ : केएल-भुवनेश्वर की वापसी, ऋषभ-हर्षित बाहर, न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम

IND VS NZ :  भारत को अगले साल होने वाले T20 वर्ल्ड कप से पहले कई सारे देशों के साथ T20 सीरीज में भाग लेना है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज के बाद(IND VS NZ) के साथ भी पांच मैचों की T20 सीरीज खेलनी है। जिसके लिए न्यूजीलैंड की टीम भारत का दौरा करेगी। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की T20 सीरीज के लिए जहां भारत की टीम का ऐलान हो चुका है। वही टीम के कप्तान से लेकर अन्य खिलाड़ियों में भी बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है।

IND VS NZ:  T20 सीरीज के लिए बदलेगा कप्तान

IND VS NZ : बात अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम के कप्तानी की बात करें तो सूर्यकुमार यादव की जगह पर शुभमन को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। दरअसल सूर्य को आगामी T20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए आराम देकर उनकी जगह गिल को टीम की कप्तानी सौंप जा सकती है। बता दें कि बीसीसीआई ने हाल ही में दिल को एशिया कप में टीम का उप कप्तान नियुक्त किया है।

ऋषभ पंत और हर्षित राणा को दिखाया जाएगा बाहर का रास्ता

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली T20 सीरीज से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और हर्षित राणा को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। दरअसल टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर इस बात पर अपनी पूरी तरह से रणनीति तैयार कर चुके हैं। जहां हर्षित पिछले कुछ मैचों में टीम के लिए कुछ खास प्रदर्शन करते हुए नजर नहीं आए हैं तो वहीं पंत को लेकर के हाल ही में रिपोर्ट आई है कि गंभीर उन्हें T20 टीम का हिस्सा बनने के लिए तैयार नहीं है।

केएल राहुल के साथ भुवनेश्वर कुमार की होगी टीम में वापसी

लंबे समय से टीम इंडिया से नदारत चल रहे भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को 2022 में T20 टीम का हिस्सा बनाया गया था। हालांकि वह भारत के लिए अब तक 87 विकेट ले चुके हैं तो वही आईपीएल 2025 में उन्होंने आरसीबी के लिए शानदार प्रदर्शन किया। जिसको देखकर माना जा रहा है कि भारतीय टीम में उनकी वापसी संभव होती हुई दिखाई दे रही है तो वहीं बीसीसीआई और कोच गंभीर केएल राहुल की भी भारतीय टीम में न्यूजीलैंड के खिलाफ वापसी करने के बारे में विचार कर रहे हैं। खबरों के मुताबिक यह दोनों ही खिलाड़ी की भी टीम के खिलाफ टीम में वापसी को दर्ज कराएंगे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की संभावित टीम

शुभमन गिल (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, केएल राहुल (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार

Read More : IND VS NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया, ईशान किशन-पृथ्वी शॉ के साथ अर्शदीप सिंह को मौका

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...