भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 16 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. भारतीय टीम (Team India) को इस सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) खेली जायेगी. भारतीय टीम, न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज को हर हाल में जीतना चाहेगी.
भारतीय टीम (Indian Cricket Team) अगर 3-0 से न्यूजीलैंड को शिकस्त देने में सफल रही तो भारतीय टीम का आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (ICC World Test Championship 2023-25 Final) में लगातार तीसरी बार जगह बना लेगी. हालांकि इस टेस्ट सीरीज (IND vs NZ) में भारतीय टीम में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
IND vs NZ सीरीज से रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को दिया जा सकता है आराम
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैचों से आराम दिया जा सकता है, इसके अलावा यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को भी रोहित शर्मा की तरह ही 2 मैचों से आराम दिया जा सकता है. ऐसे में भारतीय टीम इन दोनों खिलाड़ियों को आराम देकर इनके जगह ईरानी कप (Irani Cup 2024) और दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy 2024) में शानदार प्रदर्शन करने वाले 2 खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है.
बंगाल के ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) और झारखंड के लिए खेलने वाले ईशान किशन (Ishan Kishan) को पहले 2 टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी जा सकता है. इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन हाल के समय में बेहद शानदार रहा है.
कैसा रहा है ईशान किशन और अभिमन्यु ईश्वरन का टेस्ट और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में प्रदर्शन
ईशान किशन ने भारतीय टीम (IND vs NZ) के लिए टेस्ट डेब्यू किया है, लेकिन अभिमन्यु ईश्वरन ने आज तक टीम इंडिया के लिए डेब्यू नही किया है. ईशान किशन के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 2 टेस्ट मैचों की 3 पारियों में 78 की औसत से 78 रन बनाए हैं. इस दौरान ईशान किशन 2 बार नॉट आउट रहे हैं. ईशान किशन का नाबाद स्कोर 52 नॉट आउट का है.
वहीं ईशान किशन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 53 मैचों की 90 पारियों में 38.97 के औसत और 69.53 के स्ट्राइक रेट से 3235 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 17 अर्धशतक निकले हैं.
अगर अभिमन्यु ईश्वरन की बात करें तो उन्होंने अब तक भारत के लिए किसी भी फ़ॉर्मेट में डेब्यू नहीं किया है, लेकिन इस दौरान उन्होंने 98 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसके 167 पारियों में उन्होंने 49.38 के औसत और 53.63 के स्ट्राइक रेट से 7506 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 26 शतक और 29 अर्धशतक निकले हैं.