IND vs NZ: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट में शर्मंनाक हार के बाद भारतीय टीम के लिए दूसरे टेस्ट मैच में फिर एक बार भारतीय बल्लेबाजी की कलई खुल गयी है. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय टीम महज 46 रन पर ऑलआउट हो गयी. पिच तेज गेंदबाज की मदद वाली थी. अब पुणे टेस्ट में भी जहाँ स्पिन फ्रेंडली मैदान है वहा भाई भारतीय टीम की बल्लेबाजी की कलई खुल गयी. भारतीय टीम के बल्लेबाज पहली पारी में कुछ खास नहीं रही और किसी भी बल्लेबाज ने एक अर्धशतक तक नहीं जड़ सका. भारतीय टीम के तरफ से सबसे ज्यादा जडेजा 38 रन और गिल 30 रन और यशस्वी 30 रन बना सके है. इस मैच में रोहित-विराट कोहली एक बार फिर जबरदस्त फ्लॉप हुए.
IND vs NZ दूसरे टेस्ट में केएल राहुल हुए थे बाहर
न्यूजीलैंड के खिलाफ (IND vs NZ) भारतीय टीम पहले टेस्ट में फ्लॉप होने पर दूसरे टेस्ट में केएल राहुल पर गाज गिरी थी. उसके बाद दूसरे टेस्ट में उनको बहार किय गया है. वही रोहित और विराट का भी यही हाल. दोनों के ओर से लगभग एक साल बाद लंबा स्कोर देखने को नहीं मिला. इनका फॉर्म देखकर अब फैंस को पुजारा और रहाणे की याद आ रही है. उनको टीम में शामिल करने की मांग भी उठ रही है. भारतीय बल्लेबाजी स्पिन के आगे बेहद कमजोर दिख रही है.
फैंस ने बोला देख रहा है रहाणे कैसे रोहित-विराट को मौके दिए जा रहे
भारतीय बल्लेबाजी देखकर अब फैंस ट्रोल भी कर रहे है. घरेलु सीरीज में इस तरह प्रादर्शन करने के बाद रोहित-विराट पर ऐसे भी मिम्स बन रहे है जिसमे केएल राहुल और रहाणे के लिए कहा जा रहा है जिनको इतनी जल्दी टीम से बाहर कर दिया गया. आइये देखे फैंस का रिएक्शन ..
Pujara and rahane Rn #INDvsNZ pic.twitter.com/JjAUgkpZkb
— memes_hallabol (@memes_hallabol) October 25, 2024
— Gagan🇮🇳 (@1no_aalsi_) October 25, 2024
why this bhedbhav pic.twitter.com/PqH4GoWd8r
— narsa. (@rathor7_) October 25, 2024
#INDvsNZ pic.twitter.com/yIvpdi0zeV
— Krishna (@Atheist_Krishna) October 25, 2024
ALSO READ:IND vs NZ: विराट कोहली और टिम साउथी के बीच ड्रेसिंग रूम लौटते समय हुई हाथापाई, वीडियो वायरल