भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैच की सीरीज के लिए टीम का ऐलान हो चुका है. इस सीरीज में 16 सदस्यीय टीम से घटाकर 15 सदस्यीय भारतीय टीम कर दिया गया है. रोहित शर्मा को 3 टेस्ट सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है. वही जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम में उपकप्तान बनते नजर आयेंगे. इस टीम यश दयाल को बाहर किया गया है बाकी बांग्लादेश के खिलाफ सेम टीम का ऐलान किया है. सरफराज खान को एक बार फिर मौका मिला है. पंत विकेटकीपर उनका विकल्प ध्रुव जुरेल को चुना गया है. पहला मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम में 16 अक्टूबर से खेलेगी.
सरफराज खान से घातक है खिलाड़ी, नहीं दिया मौका
न्यूजीलैंड सीरीज से पहले भारतीय टीम में डेब्यू को लेकर एक खिलाड़ी का नाम सामने आया रहा था वह है अभिमन्यु ईश्वरन. अभिमन्यु के साथ एक बार फिर नाइंसाफी हो गयी. अभिमन्यु ने ईरानी कप में 191 रन की जबरदस्त पारी खेली. उनका फर्स्ट क्लास दमदार रिकॉर्ड है बावजूद उनको न्यूजीलैंड टेस्ट से बहार कर दिया गया है. उन्होंने फर्स्ट क्लास में 26 शतक, 29 अर्धशतक ठोका है. वह 49.3 के औसत से 98 मैचों की 167 पारियों में 7506 रन बनाए हैं। उनके प्रदर्शन में रन बनाने की निरंतरता में कभी कमी नहीं आई है. इनके बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद चयनकर्ता इनके नाम में एक बार भी नहीं सोचा और स्क्वाड में मौका नही मिल पाया.
अभिमन्यु के लिए ऑस्ट्रेलिया सीरीज है आखिरी उम्मीद
भारत बना न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच में अभिमन्यु ईश्वरन को भेल मौका न मिला हो लेकिन उनके नाम पर अभी विचार हो सकता है. न्यूजीलैंड के बाद ही भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पार जायेगी. वही रोहित शर्मा को लेकर एक खबर ये है वह ऑस्ट्रेलिया में पहला या दूसरे टेस्ट से निजी कारणों से बाहर रहेंगे. इस वजह से अभिमन्यु को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अगर चयन होने की संभावना है. और वह टीम इंडिया के तिस्सरे ओपनर के रूप में मौका दिया जा सकता है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ 15 सदस्यीय भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप