IND vs NZ: भारत बनाम न्यूजीलैंड 3 टेस्ट मैच सीरीज के लिए BCCI ने टीम का ऐलान कर दिया है. 16 अक्टूबर से IND vs NZ सीरीज आगाज हो रहे पहला टेस्ट मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा. दूसरा टेस्ट मैच 21 अक्टूबर को पुणे के मैदान में खेला जायेगा. वही तीसरा टेस्ट मैच 1 नवम्बर को वानखेड़े मैदान में खेला जायेगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सीरीज के लिए भारतीय टीम इस सीरीज में न्यूजीलैंड को 3-0 से हराना चाहेगी. टीम का ऐलान अब ही चुका है. टीम में कुछ बदलाव किये गए है. BCCI ने रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम में 16 खिलाड़ी को मौका दिया गया है.
IND vs NZ में बुमराह बने उपकप्तान, यश दयाल बाहर
न्यूजीलैंड के खिलाफ (IND vs NZ) भारतीय टीम का ऐलान होते है सबसे बदलाव फैसला कप्तान और उपकप्तान का लिया गया है. भारतीय टीम में लम्बे समय से उपकप्तान नहीं चुने गए थे, अब टेस्ट सीरीज में भारत को उप कप्तान मिल चुका है. जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के नए उपकप्तान बनाया गया है. रोहित शर्मा की गैरमौजुदगी में बुमराह कप्तानी करते दिखेंगे है. बुमराह इससे पहले आयरलैंड के टी20 कप्तान और इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच में कप्तान रहे है.
भारतीय टीम में एक बड़ा बदलाव यशदयाल के रूप में हुआ जिन्हें टीम से बाहर किया गया है. वही आकशदीप टीम में एक बार फिर चयन हुआ है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ इन खिलाड़ियों को मिली जगह
भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी में सरफराज खान को फिर टीम में जगह दी गयी है. वही ध्रुव जुरेल की फिर वापसी हुई है. टीम में इस बार 3 पेसर रखा गया है. बुमराह, सिराज, आकशदीप. वही पिछली बार बांग्लादेश के खिलाफ 4 तेज गेंदबाज शामिल थे. स्पिन गेंदबाजी में अश्विन और जडेजा को एक बार फिर मौका दिया गया है, साथ में अक्षर पटेल और कुलदीप भी शामिल है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ 15 सदस्यीय भारतीय टीम
रोहित शर्मा(कप्तान), जसप्रीत बुमराह(उपकप्तान),यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, केएल राहुल, रविन्द्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव