IND vs NZ: केएल राहुल ही नहीं, ये 3 खिलाड़ी पुणे टेस्ट से बाहर, टीम इंडिया के लिए साबित हुए विलेन, गंभीर का बड़ा एक्शन
IND vs NZ: केएल राहुल ही नहीं, ये 3 खिलाड़ी पुणे टेस्ट से बाहर, टीम इंडिया के लिए साबित हुए विलेन, गंभीर का बड़ा एक्शन

IND vs NZ टेस्ट सीरीज अब बेहद रोमांचक हो गई है। जहाँ पर कहा जा रहा था कि न्यूजीलैंड की टीम भारत के खिलाफ एकतरफा हरा देगी, लेकिन बैंगलोर टेस्ट मैच के बाद मंजर पूरी तरह से बदल गया है। अब भारतीय टीम बहुत ज्यादा मुश्किल में दिखाई दे रही है। ऐसे में पुणे टेस्ट मैच से पहले टीम मैनेजमेंट प्लेइंग 11 में 3 बहुत बड़े बदलाव कर सकता है।

पुणे टेस्ट है IND vs NZ सीरीज के लिए बेहद अहम

बैंगलोर टेस्ट में टीम इंडिया को 8 विकेट से शर्मनाक हार का सामना पड़ा। जिसके बाद अब टीम इंडिया पर सवाल गहराते जा रहे हैं। ऐसे में अब कहा जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर बहुत बड़े बदलाव करने के बारें में सोच रहे हैं। जिससे IND vs NZ टेस्ट सीरीज और भी ज्यादा मजेदार बन सके।

कुलदीप यादव की जगह वाशिंगटन सुन्दर

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने 3 पेसर और 2 स्पिनर के साथ खेलने का मन बनाया, जिससे कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को प्लेइंग 11 से बाहर बैठना पड़ा। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ जब टीम इंडिया ने तीसरे स्पिनर को मौका दिया तो अक्षर पटेल को नजरअंदाज करके उनकी जगह कुलदीप यादव को खिलाया गया।

हालांकि अब टीम इंडिया के बल्लेबाजी पर सवाल खड़े हो रहे हैं, जिसके कारण अपनी बल्लेबाजी को और भी ज्यादा मजबूत करने के लिए रोहित शर्मा टीम में वाशिंगटन सुन्दर को मौका दे सकते हैं। जो गेंदबाजी के साथ ही साथ बल्ले से भी अहम भूमिका निभाने का दमखम रखते हैं। उन्होंने हाल रणजी में 152 रन ठोका. जिसके बाद टीम इंडिया में उनकी एंट्री करायी है.

केएल राहुल की जगह शुभमन गिल

इंजरी के कारण IND vs NZ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में शुभमन गिल नहीं खेले थे। ऐसे में अब वो दूसरे टेस्ट मैच से पहले फिट हो गए हैं, जिसके कारण उनका प्लेइंग 11 में खेलना तो एकदम पक्का हो गया है। गिल की जगह बैंगलोर टेस्ट मैच में सरफराज खान खेले। जिन्होंने दूसरी पारी में 150 रनों की शानदार पारी खेली। ऐसे में अब उन्हें बाहर का रास्ता नहीं दिखाया जा सकता है। जिसके कारण बैंगलोर टेस्ट मैच की दोनो पारियों में फेल होने वाले केएल राहुल को प्लेइंग 11 से बाहर किया जा सकता है।

ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल

लंबे समय के बाद इंजरी से वापस लौटे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस समय अपने बल्ले का जोर दिखा रहे हैं। बैंगलोर टेस्ट मैच में भी पंत ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करके दिखाया। जिसके कारण ही अब वो टीम का अहम हिस्सा हैं, लेकिन वो बैंगलोर टेस्ट मैच के दौरान इंजर्ड हो गए थे।

ऐसे में ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले उनके फिटनेस के साथ खिलवाड़ नहीं किया जा सकता है। जिसके कारण ही अब कहा जा रहा है कि फॉर्म में चल रहे ऋषभ पंत को आराम देकर टीम ध्रुव जुरेल को दूसरे टेस्ट मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा बना सकती है। IND vs NZ टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में पंत फिर से खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।

ALSO READ:“इसका पूरा श्रेय उन्हें जाता है” रचिन रविंद्र ने अपने कोच और कप्तान को नजरअंदाज कर इस भारतीय खिलाड़ी को दिया अपने सफलता का पूरा श्रेय