IND vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ 3 वनडे मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान, कप्तान को मिला आराम, ये खिलाड़ी नया कप्तान

भारतीय क्रिकेट टीम अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैच की सीरीज में हार मिली. भारत ने यह 1-3 से गंवाया. जिसके बाद टीम के सीनियर खिलाड़ी पर सवाल उठा है. लेकिन जहां भारत टीम को इधर हार मिल रही रही तो वही भारत में हो रहे वेस्टइंडीज के खिलाफ हरमनप्रीत की कप्तानी में पहले टी20 और फिर वनडे में वेस्टइंडीज को मात दी. अब आयरलैंड के खिलाफ 3 वनडे मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. और कप्तान हरमनप्रीत कौर उनके साथ ही घातक गेंदबाज रेणुका ठाकुर को आराम दिया गया है. आयरलैंड के खिलाफ नए कप्तान भी ऐलान हो चुका है.

आयरलैंड के खिलाफ 3 वनडे मैच भारतीय टीम का ऐलान

भारत और आयरलैंड के बीच 3 वनडे मैच खेला जाना है. जिसके लिए आयरलैंड भारत का दौरा करेगी. 10 जनवरी से यह सीरीज का आगाज होगा और सारा मैच राजकोट के मैदान में ही खेला जायेगा. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. वेस्टइंडीज को हराने के बाद हरमनप्रीत-रेणुका को आराम दिया गया है. वही शेफाली वर्मा जो महिला सहवाग के नाम से जानी जाती है. उनको एक बार फिर टीम से बाहर रखा गया है. वही भारतीय टीम में हरमनप्रीत के बाद स्मृति मंधाना को नया कप्तान बनाया गया है. वही उपकप्तान दीप्ती शर्मा को बनाया गया है.

वही टीम इंडिया में 2 नए चेहरे को शामिल किया गया है जो इस सीरीज में डेब्यू करती दिख सकती है, इनका नाम है राघवी बिष्ट और सायाली सतघरे जिनको पहली बार भारतीय टीम के स्क्वाड में शामिल किया गया है.

आयरलैंड के खिलाफ 3 वनडे मैच के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड

स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, उमा छेत्री (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, राघवी बिस्ट, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवेर, तितास साधु, साइमा ठाकोर, सयाली सतघरे

ALSO READ:बुमराह को आराम, रोहित-विराट को फिर मौका, ODI में श्रेयस-ऋतुराज की एंट्री, इंग्लैंड के खिलाफ 3 ODI में 17 सदस्यीय भारतीय टीम तय