IND vs ENG: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैच के लिए इंग्लैंड की टीम भारत आ रही है. भारतीय टीम के लिए यह सीरीज बेहद अहम है. साल 2024 में भारतीय टीम के लिए कुछ खास नहीं रहा. वही ऑस्ट्रेलिया टूर पर भी भारतीय टीम के लिए बड़ी सबक भी मिली है. अब एक बार फिर युवा खिलाड़ियों के लिए टीम में मौका मिलना तय हो चुका है.
भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पहला टी20 22 जनवरी को खेला जाना है. इसके लिए एक सूर्यकुमार यादव कप्तानी करते नजर आयेंगे. रेड बॉल क्रिकेट में खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम के लिए टी20 सीरीज से एक बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है. वही इस सीरीज में गंभीर की छुट्टी हो सकती है और वीवीएस लक्षमण नए कप्तान
यशस्वी-ऋतुराज ओपनर, सूर्या कप्तान
इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 (IND vs ENG) मैच के लिए भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल की लम्बे समय बाद वापसी हो सकती है. यशस्वी भारतीय टीम में टी20 और टेस्ट में ही खेलते नजर आते है. ऐसे में टेस्ट खत्म होने के बाद अब उनकी वापसी टी20 के लिए हो सकती है. उन्होंने अंतिम टी20 मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला था. वही यशस्वी का साथ देने के लिए ऋतुराज ओपनिंग कर सकते है. ऋतुराज गायकवाड़ भी श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद से ही बाहर है. अब इंग्लैंड के खिलाफ IND vs ENG में उनकी वपसी हो सकती है. इस सीरीज में एक बार फिर सूर्यकुमार यादव कप्तानी करते दिखेंगे.
इंग्लैंड के खिलाफ इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 टी20 के लिए हार्दिक पांड्या का खेलना तय है. साथ में नितीश कुमार रेड्डी को भी मौका मिल सकता है. ऑलराउंडर में अक्षर पटेल की भी वापसी हो सकती है. वही टीम के गेंदबाजी के बारे में बात करे तो बुमराह को आराम मिल सकता है. भारतीय टीम के लिए अर्शदीप सिंह मुख्य गेंदबाज होंगे. वही खलील अहमद के साथ यश दयाल को भी मौका दिया जा सकता है. चोटिल खिलाड़ी मयंक यादव की भी वापसी हो सकती है.
IND vs ENG सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 के लिए 17 सदस्यीय संभावित भारतीय टीम
यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम कुमार दुबे, रमनदीप सिंह, रियान पराग, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, खलील अहमद, यश दयाल, वरुण चक्रवर्ती