Virat Kohli: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच कल कटक में 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा. पहले वनडे मैच को भारतीय टीम (Team India) ने 4 विकेट से अपने नाम किया है. इस वनडे में भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नही थे. हलांकि रिपोर्ट्स की मानें तो दूसरे वनडे से विराट कोहली भारतीय टीम में वापसी करने वाले हैं.
विराट कोहली (Virat Kohli) की अगर दूसरे वनडे से टीम इंडिया में वापसी होती है, तो 1 बल्लेबाज को बाहर बैठना होगा, ऐसे में im इंडिया अपने सबसे घातक बल्लेबाज के बिना मैदान पर उतरने वाली है, आइए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी.
Virat Kohli हो चुके हैं पूरी तरह से फिट
विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम जब टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में नहीं दिखा तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से इसे लेकर सवाल पूछा गया, उस दौरान रोहित शर्मा ने टॉस के समय कहा कि विराट कोहली के घुटने में दर्द है और इसी वजह से वो पहले वनडे में टीम का हिस्सा नही होंगे. रोहित शर्मा ने इस दौरान ये नही बताया था कि उनकी चोट कितनी गंभीर है और वो कब तक भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं.
हालांकि मैच के बाद भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने विराट कोहली की चोट पर अपडेट दिया. शुभमन गिल ने कहा था कि विराट कोहली (Virat Kohli) की चोट ज्यादा गंभीर नही है और वो दूसरे वनडे तक पूरी तरह से ठीक हो जायेंगे. शुभमन गिल ने पहले वनडे के बाद कन्फर्म कर दिया था कि विराट कोहली मैदान में वापसी करने वाले हैं.
यशस्वी जायसवाल की होगी टीम इंडिया से छुट्टी
भारतीय टीम में अगर दूसरे वनडे से विराट कोहली की वापसी होती है, तो 1 बल्लेबाज को बाहर रहना होगा. ऐसे में टीम इंडिया विराट कोहली को प्लेइंग 11 में मौका देने की वजह से यशस्वी जायसवाल को बाहर कर सकती है, क्योंकि टीम इंडिया के पास शुभमन गिल के रूप में ओपनर बल्लेबाज पहले से मौजूद है.
शुभमन गिल ने पहले वनडे में 87 रनों की पारी नंबर 3 पर खेली थी. ऐसे में बतौर ओपनर शुभमन गिल दूसरे वनडे में खेलते हुए नजर आ सकते हैं, वहीं विराट कोहली अपने पसंदीदा पोजीशन नंबर 3 पर खेलते नजर आयेंगे. विराट कोहली की वजह से सिर्फ 1 मैच खेलने वाले यशस्वी जायसवाल की टीम इंडिया से छुट्टी हो सकती है, मौजूदा समय में यशस्वी जायसवाल गौतम गंभीर के पसंदीदा खिलाड़ी हैं.
गौतम गंभीर ने अभी हाल ही में यशस्वी जायसवाल का नाम बीसीसीआई के सामने बतौर टेस्ट कप्तान के रूप में रखा है. हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नही दी है.