Posted inक्रिकेट, न्यूज

IND VS ENG: खुल्लम-खुल्ला अंपायर ने इंग्लैंड का दिया साथ, लॉर्ड्स टेस्ट में अंपायरिंग पर जमकर हुआ विवाद!

IND VS ENG: खुल्लम-खुल्ला अंपायर ने इंग्लैंड का दिया साथ, लॉर्ड्स टेस्ट में अंपायरिंग पर जमकर हुआ विवाद!
IND VS ENG: खुल्लम-खुल्ला अंपायर ने इंग्लैंड का दिया साथ, लॉर्ड्स टेस्ट में अंपायरिंग पर जमकर हुआ विवाद!

IND VS ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने पहली पारी में अपने बल्लेबाजी का दम दिखाते हुए। जहां 387 रन बनाए तो वही जवाब में भारतीय टीम ने भी बराबर का स्कोर खड़ा कर दिया। पहली पारी में दोनों ही टीमों बराबर रहा। लेकिन तीसरी टेस्ट के चौथे दिन एक बार फिर से अंपायर के फैसले विवादों में घिरते हुए नजर आए। जिसका खामियाजा भारतीय टीम को भुगतना पड़ा। हालांकि डीआरएस ने जहां कुछ हद तक टीम को राहत दी।

IND VS ENG : तीसरे दिन के मुकाबले अंपायर के गलत फैसला

दरअसल IND VS ENG के बीच तीसरे टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन कई बड़े और गलत फैसला देखने को मिले। इन फैसलों पर लगातार चर्चा भी रही है तीसरे दिन के खेल खत्म होने पर एक ऐसा ही फैसला देखने को मिला। जब भारतीय टीम के गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने रूट को एलबीडब्ल्यू आउट करने की अपील की। दरअसल गेंद रूट के पैड पर लगी थी और ऐसा लग रहा था की गेंद स्टंप पर लगेगी

अंपायर पॉल राइफल को लगा कि रूट आउट नहीं है। उन्होंने सिराज की अपील को ठुकरा दिया भारत ने डीआरएस का भी इस्तेमाल किया। डीआरएस में दिखा की गेंद स्टंप को छू रही है लेकिन अंपायर की फैसले को नहीं बदल गया और जो रूट वहां पर आउट होने से बच गए।

डीआरएस रणनीति पर उठे सवाल

हालांकि फैसले के बाद कई सारे लोगों ने सवाल उठाए। लोगों का कहना था कि डीआरएस होने के बावजूद गलत फैसला कैसे हो सकता है कुछ लोगों ने डीआरएस के तरीके को ही गलत बता दिया तो वही अंपायर पॉल राइवल के फैसले पर भी सवाल उठने लगे लोगों का मानना है कि उन्हें भारत की अपील को गंभीरता से लेना चाहिए था।

भारतीय कप्तान को भी दे दिया गलत आउट

मोहम्मद सिराज तक ही ये किस्सा सीमित नहीं रहा। दिन का खेल खत्म होने से ठीक पहले अंपायर ने दिल को भी गलत आउट दे दिया। ब्रायडन कार्स की गेंद गिल के बल्ले के पास से गई इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने अपील की तो अंपायर राइवल ने बिना सोचे समझे उंगली उठा दी। हालांकि तभी कप्तान ने रिव्यू ले लिया रिव्यू में पता लगा की गेंद गिल के बल्ले से काफी दूर रही जिसके बाद उन्हें नॉट आउट कर दिया गया।

Read More : IND vs ENG: लॉर्ड्स में चौथे दिन मैदान बना लड़ाई का अखाड़ा, सिराज ने बेन डकेट के मुंह पर चिल्लाये फिर कंधे से मारी टक्कर, देखें

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...