IND VS ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला शुरू हो चुका है। लॉर्ड्स के मैदान पर शुरू हुई तीसरे मुकाबले के पहले दिन इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले पारी में खेल खत्म होने तक उन्होंने 387 रन बनाये। दूसरे दिन भारतीय टीम ने ऑलआउट कर के 387 रन का स्कोर खड़ा कर स्की। लेकिन इस बीच इंग्लैंड की टीम जब दूसरे पारी में बल्लेबाजी करने उतरी
तीसरे टेस्ट मुकाबले में चोटिल हुए इंग्लैंड के कप्तान
IND VS ENG तीसरे टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन आखिरी में इंग्लैंड बल्लेबाजी करते समय आखिरी ओवर में जसप्रीत बुमराह का सामना कर रहे इंग्लिश ओपनर्स ने नौटंकी शुरू की भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे लॉड्स टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड की टीम के ओपनर्स समय बर्बाद करने की रणनीति लेकर उतरे थे.
जैक क्रॉली और बेन डकेट विकेट बचाने के लिए चाल चलने लगे और भारतीय कप्तान इसे देख भड़क गए. इसके बाद लगभग हर खिलाड़ी क्रीज के पास पहुँच चुका था. जैक क्रॉली और बेन डकेट जब भारतीय टीम से उलझे तो अंपायर को बीच बचाव करना पड़ा.
यहां देखें वीडियो
Total drama in the last 5 min XD pic.twitter.com/f8iqZyQKBY
— Anil Senwar🇮🇳 (@SenwarAnil) July 12, 2025
चोट का बहाना बनाकर मैदान में बुलाया फिजियो, समय किया बर्बाद
दरअसल, लगभग 2 ओवर के लिए पर्याप्त समय बचा हुआ था. पहले जसप्रीत बुमराह के ओवर की पांचवीं बॉल खेलने के बाद जैक क्रॉली बहाना बनाकर वक्त बर्बाद करना शुरू कर दिया. उन्होंने ग्लब्स उतारकर पवेलियन की तरफ इशारा किया . जिससे फिजियो को बुलाकर समय बर्बाद करना ही मकसद था. इसे देखकर शुभमन गिल भड़क गए. वो जानबूझकर समय बर्बाद कर रहे क्रॉली पर कमेंट करने लगे. लगभग सारे खिलाड़ी आ गये और कप्तान गिल जैक क्रॉली के साथ भीड़ गए. दोनों में बहस शुरू हुई और अंपायर ने किसी तरह मामला सुलझाया.