IND vs ENG के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान में खेला जा चुका है। यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा। इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 22 रनों से हराकर IND vs ENG सीरीज में 2-1 से अपनी बढ़त को हासिल किया है। हालांकि अब IND vs ENG के बीच में सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मुकाबले को जीतने में भारतीय टीम की निगाह है पूरी तरीके से होगी। टीम इंडिया इस मुकाबले को जीत कर सीरीज में बराबरी करने की कोशिश करेगी। लेकिन इस बीच चौथे मुकाबले से पहले टीम में करुण नायर की तरह ही 8 साल बाद एक और खिलाड़ी की वापसी हो चुकी है।
IND vs ENG में होगी दूसरे करुण नायर की एंट्री
दरअसल लॉर्ड्स क्रिकेट के मैदान पर भारतीय टीम को हराने में बड़ी भूमिका निभाने वाली इंग्लैंड की तेज गेंदबाज शोएब बशीर चोटिल होकर इस सीरीज से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मुकाबले के लिए लियाम डॉसन को इंग्लैंड टीम का हिस्सा बनाया गया है। बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज बिल्कुल करुण नायर की तरह ही 8 साल के बाद इंग्लैंड टीम में अपनी वापसी को दर्ज कर रहे हैं।
इंग्लैंड खिलाड़ी ने भारत के खिलाफ किया था डेब्यू
हालांकि बात अगर लियाम के डेब्यू की करें तो साल 2016 में खिलाड़ी ने भारत के खिलाफ ही अपना टेस्ट डेब्यू किया था। यह मुकाबला चेन्नई में खेला गया था हालांकि स्पिन गेंदबाज ने अपना आखिरी मुकाबला जुलाई 2017 में खेला था। तब से वह इंग्लैंड टीम से लगातार बाहर चल रहे थे लेकिन अब टीम इंडिया के खिलाफ ही एक बार फिर से उन्होंने मैदान में अपनी वापसी को दर्ज कराया है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि अगर उन्हें प्लेइंग 11 में मौका मिलता है तो वह भारत के खिलाफ क्या कमाल की गेंदबाजी करते हैं।
मैनचेस्टर के मैदान में खेला जाएगा चौथा मुकाबला
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई को मैनचेस्टर के मैदान में खेला जाएगा। हालांकि यह मुकाबला भारतीय टीम के लिए काफी अहम है इस मुकाबला में जीतने वाली टीम सीरीज में अपना कब्जा जमाने में कामयाब हासिल होगी। ऐसे में भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला करो या मरो की स्थिति वाला होने वाला है।
भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मुकाबले के लिए इंग्लैंड की टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान), जो रूट, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्से, जैक क्रॉली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, ओली पोप, जेमी ओवरटन, जोश टंग, क्रिस वोक्स.