आईपीएल सीजन 18 अपने आखिरी दौर की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। वहीं इसके साथ ही टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे की उल्टी गिनती भी शुरू हो चुकी है। 20 जून से भारत इंग्लैंड की शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अभी तक टीम का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन इस बीच एक ऐसी खबर निकल के सामने आ रही है। कि टीम इंडिया को इंग्लैंड टीम के अंदर एक पुरुष पाकिस्तानी खिलाड़ी का सामना करना पड़ सकता है। कौन है यह खिलाड़ी लिए डालते हैं नजर।
इंग्लैंड टीम में मिल सकता है इस खिलाड़ी को मौका
दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान मूल की इंग्लिश क्रिकेटर जफर गौहर है। यह नाम भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए भले नया हो। लेकिन काउंटी क्रिकेट में इस खिलाड़ी की फिरकी खूब सुर्खियां बटोर रही है। कभी पाकिस्तान के लिए टेस्ट वनडे खेलने वाले इस खिलाड़ी ने अब इंग्लिश नागरिकता ले ली है। स्थानीय खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में जमकर नाम कमा रहे हैं। लेकिन इस बीच चर्चा यह है कि क्या यह खिलाड़ी भारत के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड टीम में शामिल होगा या नहीं।
2015 में पाकिस्तान टेस्ट टीम का थे हिस्सा
साल 2015 में लेग स्पिनर यासीन शाह के चोटिल होने के बाद जफर गौहर को ही पाकिस्तान टेस्ट टीम में शामिल किया गया था। लेकिन फ्लाइट छूट जाने की वजह से उनके हाथ से यह मौका भी फिसल गया था। बाद में उन्हें दो बार अन्य मौके पर भी पाकिस्तान के साथ खेलने का मौका मिला। लेकिन लगातार मौके ना मिलने की वजह से उन्होंने इंग्लैंड की ओर अपना रुख कर लिया। 2022 में उन्होंने इंग्लैंड के ग्लॉस्टरशायर काउंटी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया 47 विकेट लिए और सीजन में 500 रन भी बनाए।
टीम इंडिया को मिल सकती है कठिन चुनौती
भारतीय टीम ने हाल ही के सालों में दमदार विदेशी स्पिनर्स का सामना किया है। लेकिन अगर जफर इंग्लैंड टीम की टेस्ट टीम में अपनी जगह बना लेते हैं तो यह बेहद अलग ही पल होगा। भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में जिस तरीके से तनाव देखा जा रहा है उसको देखते हुए टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेलता है। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर आगामी इंग्लैंड दौरे पर उनके सामने इंग्लैंड की जर्सी पहन कर सामने खड़ा हो सकता है। जफर पहले खिलाड़ी नहीं है रिहान अहमद, शाकिर मोहम्मद और शोएब बशीर जैसे पाकिस्तानी मूल खिलाड़ियों ने भारत के खिलाफ इंग्लैंड के लिए खेला हैं।