टीम इंडिया को अगले महीने England का दौरा करना है। जहां दोनों देशों के बीच 20 जून से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। बीसीसीआई ने अब ऑफीशियली टीम इंडिया की घोषणा भी कर दी है. रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद शुभमन गिल को अगला टेस्ट कप्तान बनाया गया है। England के खिलाफ घोषित की गई टीम में मैनेजमेंट ने इस बार सभी युवा स्टार खिलाड़ियों को मौका दिया है। England के खिलाफ पहले टेस्ट के कुछ ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन इन खिलाड़ियों को बाहर करेंगे गंभीर।
England के खिलाफ यशस्वी और केएल राहुल ओपनिंग
रोहित शर्मा के संन्यास के बाद यशस्वी जयसवाल और केएल राहुल की जोड़ी England के खिलाफ मैदान पर ओपनिंग करती हुई नजर आएगी। इस भूमिका के लिए दोनों खिलाड़ी पूरी तरीके से फिट है। नंबर तीन पर अगर बात करें तो साईं सुदर्शन नंबर 3 पर अपना जलवा भी खेल सकते हैं। नंबर चार के लिए शुभमन गिल विराट कोहली की जगह नजर आएंगे।
करुण नायर या सुदर्शन नंबर 3 की लड़ाई
टीम में करुण नायर और नीतीश कुमार जैसे खिलाड़ियों का भी चयन हुआ है। दोनों में से किसी एक को ही मौका मिल सकता है। अगर टीम बैटिंग लाइनअप को लंबा करना चाहती है तो नंबर पांच पर करुण नायर को उतारा जा सकता है। लेकिन टीम के कप्तान और कोच नीतीश कुमार रेडी को मौका दे सकते हैं क्योंकि यह खिलाड़ी इंग्लैंड की परिस्थितियों में टीम इंडिया के लिए काफी कारगर साबित होगा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद इस खिलाड़ी कॉकरोच और कप्तान ड्राप करने के बारे में नहीं सोचेंगे।
शार्दुल होंगे कोच और कप्तान की पहली पसंद
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में तेज गेंदबाजी की विकल्प के साथ शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। अगरकर भी इस बात को साफ कर चुके हैं कि इस सीरीज में बुमराह सारे मुकाबला नहीं खेल पाएंगे तो शुरुआती दो मुकाबले में लगभग उनका खेलना आता है। मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा का भी खेलना लगभग दिखाई दे रहा है। बचे हुए दो गेंदबाजों की जगह के लिए कई सारे दावेदार मौजूद है। शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, आकाशदीप अर्शदीप के बीच प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी।
कोच और गंभीर इन खिलाड़ियों को करेंगे निराश
इंग्लैंड के खिलाफ भले ही अर्शदीप का चयन टीम इंडिया के लिए हो गया हो। लेकिन अपने टेस्ट डेब्यू के लिए अभी इस खिलाड़ी को और ज्यादा इंतजार करना पड़ सकता है। अर्शदीप के साथ-साथ कई खिलाड़ी और है जिन्हें कोच और टीम के कप्तान गिल निराश कर सकते हैं। जिसमें अभिमन्यु ईश्वरन के साथ करुण नायर, धुरु जुरैल, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, और अर्शदीप का नाम शामिल है।
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग 11-
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.