IND vs ENG
IND vs ENG: शमी-बुमराह को मौका, रोहित-विराट संन्यास के बाद भारत की प्लेइंग XI आयी सामने? कोहली की जगह लेगा ये होनहार खिलाड़ी

IND vs ENG: भारतीय खिलाड़ी इस समय तो 17 मई से फिर से आईपीएल 2025 में व्यस्त होने वाले हैं। लेकिन सभी के दिमाग में इंग्लैंड का दौरा घूम रहा है। इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की IND vs ENG टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू होने वाली है। इस बड़ी सीरीज के लिए पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और फिर खिलाड़ी विराट कोहली ने रिटायरमेंट ले लिया है। वह आगे से भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलेंगे। लेकिन इस बीच इन दोनों ही खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में भारत कि इंग्लैंड के खिलाफ IND vs ENG प्लेइंग 11 कैसी होने वाली है आईए जानते हैं।

IND vs ENG सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का कप्तान

टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है। जहां 20 जून से भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। कोहली और रोहित की अनुपस्थिति में भारतीय टीम पहली बार कोई मुकाबला खेलने वाली है। रोहित के संन्यास के बाद नहीं कप्तान की टीम को जरूरत है। कप्तानी की दावेदारी की बात करें तो गिल और पंत का नाम सबसे आगे निकल कर सामने आ रहा है। जबकि जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड के कारण कप्तानी की रेस से हटा दिया गया है। बता दे की 23 में को कप्तान के साथ-साथ इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया (IND vs ENG) का भी ऐलान हो जाएगा।

विराट कोहली की जगह लेगा ये खिलाड़ी

टेस्ट के नियमित खिलाड़ी शुभमन गिल और केएल राहुल दोनों ही यह भूमिका निभा सकते हैं। करुण नायर की IND vs ENG की प्लेइंग इलेवन में कोहली की जगह नंबर चार पर एंट्री हो सकती है। बल्लेबाज के रूप में साईं सुदर्शन को भी मौका मिल सकता है। राहुल को विराट की जगह नियमित रूप से चौथे स्थान पर मैदान पर उतर जा सकता है और गिल नंबर तीन पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।

इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

साई सुदर्शन, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.

ALSO READ:‘IPL खेलने नहीं आना हैं तो मत आओ’… वापस नहीं लौट इन खिलाड़ियों पर बीसीसीआई करेगी बड़ी कार्यवाही