भारत पुरुष की टीम की तरह ही India women’s Team भी समय इंग्लैंड के दौरे पर है। जहां India women’s Team इंग्लैंड महिला टीम के साथ पांच मैचों की T20 सीरीज खेल रही है। हालांकि T20 इंटरनेशनल सीरीज का दूसरा मुकाबला कल ब्रिस्टल स्थित काउंटी ग्राउंड में खेला गया। जहां India women’s Team कि बल्लेबाजों ने इंग्लैंड महिला टीम की गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए। साथ इस मुकाबले को जीतकर पांच मैचों की T20 सीरीज में 2-0 से अपनी बढ़त को आगे कर लिया है।
कुछ खास नहीं थी India women’s Team की शुरुआत
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे T20 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी India women’s Team की शुरुआत कुछ खास नहीं थी । भारतीय महिला टीम ने शेफाली वर्मा के रूप में 14 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया था। जिसके बाद स्मृति मंधाना भी 13 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गई तो वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर भी सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गई तो वहीं टीम इंडिया ने इस तरह से 31 रनों के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे।
जेमिमा और अमनजोत ने गाढ़ा खूंटा
31 रनों के तीन विकेट होने के बाद जेमिमा और अमनजोत ने एक साथ मिलकर मैदान पर मोर्चा संभाला और टीम को बड़े स्कोर पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई जेमिमा ने 41 गेंद पर 9 चौके और एक छक्के की मदद से 63 रनों की पारी खेली तो वही अमनजोत ने भी 40 गेंद में 9 चौक की मदद से 63 रन बनाने का काम किया जिसके चलते भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 181 रन हासिल करने में कामयाब रही।
157 रन बनाकर सिमटी इंग्लैंड
भारत के लिए 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी इंग्लैंड की टीम निर्धारित 20 ओवर में साथ विकेट के नुकसान पर केवल 157 रन बनाकर ही देर हो गई। जिसके चलते इंग्लैंड को 24 रनों से हार मिली है। इंग्लैंड के लिए टैम ब्यूमोंट ने 35 गेंद पर 54 रन बनाए तो वही एमी जॉन ने 27 गेंद में 32 रन जब की सोफी ने 23 गेंद पर 35 रन बनाए। हालांकि टीम की अन्य कोई भी बल्लेबाज 20 के आंकड़े को भी छूने में नाकामयाब रही।
ALSO READ:KKR ने IPL 2026 से पहले ही टीम में किया बड़ा बदलाव, राजस्थान रॉयल्स के घातक खिलाड़ी को सौंपी कप्तानी