IND vs ENG TEAM INDIA AGARKAR GAMBHIR
पंत और बुमराह बाहर, शमी-अय्यर और अर्शदीप की एंट्री, इंग्लैंड के खिलाफ 3 ODI के लिए भारतीय टीम का ऐलान!

IND vs ENG: भारतीय टीम (Team India) को 22 जनवरी से अपने इंग्लैंड (England Cricket Team) दौरे की शुरुआत करनी है. इसके बाद 6 फरवरी से इस सीरीज का वनडे सीरीज खेला जाना है. इसके लिए अभी से मीडिया द्वारा सम्भावित टीम चुनी जा रही है, वहीं पूर्व क्रिकेटर्स और कमेंटेटर भी अपनी टीम का चुनाव कर रहे हैं. इसी बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने अपनी टीम का चुनाव किया है.

IND vs ENG: ऋषभ पंत और केएल राहुल को चुनने पर कही ये बात

इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ 6 फरवरी से 12 फरवरी तक 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए केएल राहुल और ऋषभ पंत को चुनने और ध्रुव जुरेल एवं संजू सैमसन को नजरअंदाज करने पर संजय मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान कहा कि

“क्या हम ध्रुव जुरेल को नहीं चुन सकते? वह टेस्ट क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ी हैं और अगर टॉप ऑर्डर धाराशाई होता है तो हमें कोई ऐसा चाहिए, जो पांचवें नम्बर पर आकर पारी संभाल सके. मैं बस ऑप्शन बनाने की कोशिश कर रहा था. मगर राहुल मेरे लिए पहले विकल्प होंगे. मुझे संजू सैमसन पर विश्वास है, लेकिन वह निचले क्रम में फिट नहीं बैठते हैं. अगर भारत को अंतिम 10 ओवर के लिए बड़ा हिटर चाहिए तो फिर मैं ऋषभ पंत के साथ जाना चाहूंगा.”

IND vs ENG: टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को भी संजय मांजरेकर ने दिखाया बाहर का रास्ता

भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भारत को टी20 विश्व कप 2024 के बाद सूर्यकुमार यादव ने भारत को 10 मैचों में से 9 में जीत दिलाई है. हालांकि संजय मांजरेकर ने उन्हें वनडे टीम से बाहर रखने का फैसला का किया है. सूर्यकुमार यादव को वनडे टीम से बाहर रखने पर स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान संजय मांजरेकर ने कहा कि

“सरफराज खान भी एक आइडियल वनडे बल्लेबाज हैं और सुर्य्क्यमार यादव को बाहर रखना चाहूंगा. वह एक आइडियल टी20 बैटर हैं. नंबर चार पर श्रेयस अय्यर बने रहेंगे. हां, तिलक वर्मा जैसा खिलाड़ी अगर नंबर-5 पर आता है तो कोई समस्या नहीं है.”

IND vs ENG: संजय मांजरेकर की इंग्लैंड के खिलाफ 3 ODI के लिए टीम इंडिया

शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.

रिजर्व खिलाड़ी: रवीन्द्र जडेजा, सरफराज खान, संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल.ALSO READ: चैंपियंस ट्रॉफी में कुलदीप यादव की जगह खाने 48 महीने बाद लौटा ये घातक गेंदबाज, एक ओवर में फेंकता है 7 तरह की गेंद