Posted inक्रिकेट, न्यूज

IND VS ENG: सिर पर हार मंडराते देख बुरी तरह बौखलायें बेन स्टोक्स, अंपायर से लाइव मैदान पर किया हंगामा

IND VS ENG: सिर पर हार मंडराते देख बुरी तरह बौखलायें बेन स्टोक्स, अंपायर से लाइव मैदान पर किया हंगामा
IND VS ENG: सिर पर हार मंडराते देख बुरी तरह बौखलायें बेन स्टोक्स, अंपायर से लाइव मैदान पर किया हंगामा

भारत और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले का खेल तीन दिन का हो चुका है। दोनों टीमों की एक-एक पारी भी समाप्त हो चुकी है। टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ जहां पहली पारी में 180 रनों की लीड मिली है तो वहीं दूसरी पारी का भी आगाज हो चुका है। टीम इंडिया को पहली पारी के आठवें ओवर के दौरान एक ऐसा वाक्या देखने को मिला। जिसमें मेजबान टीम के कप्तान बेन स्टोक्स मैदान पर अंपायर के साथ विवाद करते हुए नजर आए। हालांकि विवाद की वजह यशस्वी जयसवाल रहे क्या है पूरी खबर आई जानते हैं।

IND VS ENG इस वजह से भड़के बेन स्टोक्स

दरअसल IND VS ENG  भारत  दूसरी पारी में जब बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी तो भारत के लिए यशस्वी जयसवाल और केएल राहुल ओपनिंग करने मैदान पर आए दोनों ही खिलाड़ियों ने काफी अच्छी शुरुआत की और भारत का स्कोर 50 रनों के पार पहुंचा दिया। दूसरी पारी के आठवें ओवर की चौथी गेंद पर कुछ ऐसा हुआ कि इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन बीच मैदान में ही चिल्लाने लगे और अंपायर पर ही बुरी तरीके से भड़क गए।

इस वजह से अंपायर पर भड़के बेन स्टोक्स

IND VS ENG दूसरी पारी के आठवीं ओवर पर यशस्वी जयसवाल कृष पर मौजूद थे। वहीं गेंद जोश टंग के हाथों में थी। इंग्लैंड पेसर की यह बॉल भारतीय ओपनर के पेड पर जा लगी। जिस पर इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की। हालांकि फील्ड अंपायर मैदान में टिके हुए थे। जिन्होंने यशस्वी को आउट करार दे दिया। इसके बाद यशस्वी ने दूसरे छोर पर खड़े केएल राहुल के साथ कुछ देर बातचीत की और फिर रिव्यू की मांग की। अंपायर ने उनकी मांग स्वीकार कर थर्ड अंपायर के पास मामला भेजा। जिस पर मेजबान टीम के कप्तान बेन अंपायर से बहस करने लगे। ब्रायन अंपायर से बहस करते हुए कहा कि “आप ऐसा नहीं कर सकते हैं क्योंकि 15 सेकंड का टाइमर खत्म हो गया है।”

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स पर लग सकता है जुर्माना

दरअसल रिप्ले में साफ दिखाई दे रहा है कि जोश टांग की गेंद यशस्वी जायसवाल के स्टंप्स पर जाकर लगी है। भारतीय बल्लेबाज को पवेलियन जाना पड़ा साथ ही रिव्यू से भी ऐसा हो गया कि बेन स्टोक्स का कहना सही था 15 सेकंड का टाइमर सच में समाप्त हो गया था। जायसवाल ने रिव्यू लेने में थोड़ी सी देर कर दी। जिस पर वहां पर मौजूद दर्शकों ने जमकर हूटिंग की। हालांकि अंपायर के साथ बहस करने के लिए बेन को सजा के तौर पर जुर्माना लग सकता है। फिलहाल आईसीसी की तरफ से इस पर कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

ALSO READ:MS Dhoni होंगे अगले भारतीय टीम के कोच? इस सीरीज में मिलेगी टीम इंडिया की जिम्मेदारी, गंभीर होंगे बाहर!

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...