मौजूदा समय में Team India इंग्लैंड के दौरे पर है। जहां भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। यह टेस्ट सीरीज दोनों ही देश के लिए बेहद अहम है। क्योंकि इसी के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की शुरुआत भी हो रही है। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ इस नीचे चक्र की Team India को पांच विकेट के हार से करनी पड़ी है। वहीं दूसरा मुकाबला दोनों देशों के बीच बकिंघम में खेला जा रहा है। सीरीज के तीसरे मुकाबले के लिए भी Team India का ऐलान हो चुका है। जिसमें टीम इंडिया केस खूंखार गेंदबाज की वापसी हो गई है।
तीसरे टेस्ट के लिए Team India का ऐलान
दोनों ही देश के बीच दूसरे टेस्ट के लिए मैदान पर भिड़ंत जारी है। लेकिन इस बीच सीरीज के तीसरे मुकाबले के लिए टीम इंडिया का ऐलान लगभग हो चुका है। दोनों देशों के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबले 10 जुलाई को खेला जाएगा। जिसमें टीम के अनुभवी खिलाड़ी एक बार फिर से मैदान पर उतरेंगे।
इंग्लैंड के खिलाफ इस खिलाड़ी की वापसी
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट मुकाबला टीम इंडिया के लिए बेहद खास है। क्योंकि इस मुकाबले में भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की वापसी हो सकती है दूसरी टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया के गीत धांसू गेंदबाज बुमराह नहीं खेल रहे हैं। लेकिन तीसरे टेस्ट में उनकी वापसी लगभग पक्की दिखाई दे रही है।
तीसरे टेस्ट में दिखाई देंगे यह खिलाड़ी
बात अगर इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबले की करें तो इसमें कई सारे खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। साईं सुदर्शन अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबले में मैदान पर खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। वहीं इसी के साथ मोहम्मद सिराज और करुण नायर को भी टीम में शामिल किया जा सकता है।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में टीम इंडिया की स्कॉर्ड
शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान, विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।