Gautam Gambhir जब से भारतीय टीम के नए हेड कोच बने हैं तब से लेकर अब तक उनका नाम अक्सर चर्चा का विषय बना रहा है। भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन से लेकर टीम सिलेक्शन और भारतीय टीम की रणनीति को लेकर के भी अक्सर Gautam Gambhir को आलोचना का सामना करना पड़ा है। एक बार फिर से टीम इंडिया की कोचिंग कर रहे Gautam Gambhirएक बार फिर से सवालों के घेरे में आ गए हैं। क्या है पूरी कहानी लिए जानते हैं।
इंग्लैंड की हार के बाद घसीटे गए Gautam Gambhir
लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में इंग्लैंड से मिली करारी शिकस्त के बाद भारतीय टीम के हेड कोच Gautam Gambhir लगातार सुर्खियों में है। गंभीर की अगुवाई वाली टेस्ट क्रिकेट टीम का निराशाजनक प्रदर्शन पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। इंग्लैंड की टीम ने सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है और भारत का सीरीज में हर का खतरा भी मंडराने लगा है। हालांकि गंभीर के नेतृत्व में जहां सीमित ओवरों के फॉर्मेट में टीम इंडिया ने काफी अच्छी उपलब्धि हासिल की है। वहीं टेस्ट प्रारूप में भारत का प्रदर्शन काफी निराशाजनक है।
बीसीसीआई गंभीर पर कर सकती है पुनर्विचार
अगर भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मातु की टेस्ट सीरीज को हार जाती है तो बीसीसीआई अपने फैसले पर पुनर्विचार कर सकती है। बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम में कई सारे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है और 25 साल के युवा के बल्लेबाज कोई इंग्लैंड के खिलाफ कप्तान बनाया गया है तो वही हेड कोच के द्वारा बनाई गई नई भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ कुछ खास प्रदर्शन करने में नाकामयाब साबित हो रही है।
गौतम गंभीर का रिकॉर्ड
दरअसल गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया ने कुल मिलाकर 13 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। जिसमें से आठ में हार और 4 में जीत नसीब हुई है और एक मुकाबला ड्रॉ साबित हुआ है गंभीर की कोचिंग के दौरान घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से हार मिली थी। जो 12 सालों के अंदर भारत की घरेलू टेस्ट सीरीज में हार थी। हालाकिं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी बॉर्डर गावस्कर सीरीज में भारत बुरी तरीके से हार गया था और इंग्लैंड के खिलाफ भी भारतीय टीम कुछ खास प्रदर्शन करने में नाकामयाब साबित हो रही है। जिसके चलते गौतम गंभीर पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।
Read More : इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हुए 2 घातक खिलाड़ी लौटेंगे स्वदेश, Gautam Gambhir ने दिया बड़ा झटका