Posted inक्रिकेट, न्यूज

IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के कप्तान-उपकप्तान में बदलाव, पंत-गिल हुए चोटिल तो ये 2 नए खिलाड़ी संभालेंगे टीम का कमान

IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के कप्तान-उपकप्तान में बदलाव, पंत-गिल हुए चोटिल तो ये 2 नए खिलाड़ी संभालेंगे टीम का कमान
IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के कप्तान-उपकप्तान में बदलाव, पंत-गिल हुए चोटिल तो ये 2 नए खिलाड़ी संभालेंगे टीम का कमान

IND vs ENG: 20 जून से इंग्लैंड और भारतीय टीम के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है। जिसके लिए भारतीय टीम और इंग्लैंड बोर्ड ने टीम का ऐलान भी कर दिया है। टेस्ट क्रिकेट से भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद BCCI ने शुभमन गिल को टेस्ट टीम का कप्तान चुना है।

इसी के साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उप कप्तान नियुक्त किया है। लेकिन फैंस के मन यह सवाल है कि अगर इस टेस्ट सीरीज के दौरान टीम के कप्तान या उप कप्तान चोटिल हो जाते हैं। तो टीम की जिम्मेदारी किस खिलाड़ी पर सौंपी जा सकती है। अगर आपकी के मन में भी यह सवाल उठा रहा है तो आइए हम आपको इसका जवाब देते हैं।

इस खिलाड़ी को मिल सकती है भारतीय टीम जिम्मेदारी :

दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ या सीरीज 20 जून से शुरू होकर 4 अगस्त तक चलने वाली है। जो की काफी लंबी सीरीज है। अगर इस सीरीज में ऋषभ पंत या फिर कप्तान शुभमन गिल चोटिल हो जाते हैं। तो उनके स्थान पर भारतीय टीम के जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह संभालते हुएअ नजर आ सकते हैं। दरअसल जसप्रीत बुमराह पहले भी भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं। इसी के साथ ही उनके पास टीम को संभालने का बेहतरीन अनुभव है। लेकिन वर्कलोड के कारण BCCI ने जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड सीरीज से आराम दिया है। इसके बाद टीम की कमान केएल राहुल संभालते हुए नजर आ सकते हैं।

केएल राहुल की कप्तानी का रिकॉर्ड :

जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज केएल राहुल कई बार टीम की कमान संभाल चुके हैं। केएल राहुल ने कई प्रारुपों में टीम का नेतृत्व किया है। खिलाड़ी ने 3 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके है। जिसमें उन्होंने भारतीय टीम को 2 बार जीत हासिल कराई है। इसी के साथ ही वह 12 वनडे मैचों में भी टीम की कमान संभाल चुके हैं। इन 12 वनडे मुकाबले में केएल राहुल ने भारतीय टीम को 8 मुकाबले में जीत हासिल कर आई है।

इसी के साथ ही T20 मुकाबले में केएल राहुल के कप्तानी की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए केवल एक ही T20 मुकाबले में कप्तानी की है और उसे मुकाबले में भी उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को जीत हासिल कर आई है। जानकारी के लिए बता दें कि केएल राहुल ने भारतीय टीम की कमान पहली बार साल 2022 में संभाली थी जब कप्तान रोहित शर्मा टीम में अनुपस्थित थे।

इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की 18 सदस्यीय क्रिकेट टीम :

शुभ्मन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप कप्तान और विकेटकीपर), साईं सुदर्शन, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, रविंद्र जडेजा, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप, अभिमन्यु ईश्वरन, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ियों को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया है।

ALSO READ:WTC 2025 Final: हार रही थी साउथ अफ्रीका, तभी लखनऊ के खिलाड़ी ने पलट दी बाजी, ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल, 27 साल बाद जीती चमचमाती ICC ट्रॉफी

अनिरुद्ध Trend Bihar में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं। इन्हें स्पोर्ट, ऑटोमोबाइल,...