Team Indiaऔर इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में आज दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा। शुभमन गिल की कप्तानी वाली Team India इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में बराबरी करने की कोशिश करेगी तो वही इस मुकाबले से पहले Team India के खेमे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल Team India को उनके होटल में ही कैद कर दिया गया है और टीम को होटल से बाहर आने के लिए सख्त मना किया गया है। क्या है पूरी खबर आई जानते हैं।
अपने ही होटल में कैद हुई Team India
दरअसल मंगलवार दोपहर करीब 3:00 बजे बर्मिंघम सिटी सेंटर पुलिस को संदिग्ध पैकेट मिलने की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस ने तत्काल वहां के आसपास के इलाके पर सुरक्षित घेरे की तादाद बढ़ती है। इसी के साथ ही बर्मिंघम सिटी सेंटर पुलिस ने एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि ” सेंटेनरी स्क्वायर के पास हमने कोने को कब्जे में ले लिया है। हम इस पैकेट की जांच कर रहे हैं हमें दिन में 3:00 बजे के करीब अलर्ट किया गया था और सुरक्षा को देखते हुए हमने कुछ बिल्डिंगों को भी खाली कर दिया गया है।”
We’ve currently got a cordon in place around Centenary Square, #Birmingham city centre, while we investigate a suspicious package.
We were alerted just before 3pm, and a number of buildings have been evacuated as a precaution while it’s assessed.
Please avoid the area. pic.twitter.com/wlpKTna44w
— Birmingham City Centre Police (@BrumCityWMP) July 1, 2025
भारतीय टीम की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला
टीम इंडिया के होटल के बाहर भी सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। मंगलवार को भारतीय टीम का एक ऑप्शन अभ्यास सत्र था। जिसमें कप्तान गिल के साथ आठ खिलाड़ी भी शामिल हुए थे हालांकि कुछ खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंचने के बाद अपने होटल के नजदीकी एरिया में घूमने का प्लान कर रहे थे। वही टीम इंडिया की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने टीम को होटल में रहने की हिदायत दी
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट जीतना चाहेगी टीम इंडिया
भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड के खिलाफ यह दूसरा टेस्ट मुकाबले काफी ज्यादा अहम रहने वाला है। भारतीय टीम को सीरीज के पहले मैच में पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था ऐसे में शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस मुकाबले को जीत सीरीज में बराबरी करने की कोशिश करेगी।
ALSO READ:इस देश का दौरा नहीं करेगी भारतीय क्रिकेट टीम, भारत सरकार ने BCCI को नहीं दी अभी तक अनुमति