भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2024 में बांग्लादेश के साथ 3 टी-20 और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी. इस दौरान भारतीय टीम ने बांग्लादेश की टीम को दोनों ही सीरीज में बुरी तरह से पराजित किया था. अब साल 2025 में एक बार फिर से भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश से सीरीज खेलनी हैं. टीम इंडिया को आने वाले कुछ महीनों में बांग्लादेश के दौरे पर जाना है और वहां उसके साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है.
इस सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराद जैसे दिग्गज खेलते हुए नजर आएंगे. ऐसे में किन 15 सदस्यीय खिलाड़ियों को इस सीरीज में मौका दिया जाएगा. इस पोस्ट में उन खिलाड़ियों के बारे में आपको रूबरु करवाएंगे.
बांग्लादेश के खिलाफ इन खिलाड़ियों का हो सकता है चयनः
गौरतलब है कि टीम इंडिया को इस साल अगस्त के महीने में बांग्लादेश के दौरे पर जाना हैं. इस दौरान टीम इंडिया को बांग्लादेश टीम के साथ 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी हैं. इस दौरान टीम इंडिया की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधों पर रहेगी. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम में विराट, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या और नीतीश रेड्डी जैसे कई बेहतरीन खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे.
दरअसल, टीम इंडिया को आखिरी बार बांग्लादेश टीम के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था. इसी कारण बीसीसीआई इस बार फूंक-फूंक के कदम रखना चाहेगी जिससे बांग्लादेश जाकर क्लीन स्वीप हो सके. इस टीम में कुछ अनुभवी खिलाड़ियों के अलावा युवा ब्रिगेड के शामिल रहने की संभावना ज्यादा दिखाई दे रही है.
ऐसी हो सकती है भारतीय टीमः
रोहित शर्मा(कप्तान), यशस्वी जायसवाल, हार्दिक पांड्या(उपकप्तान)शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, केएल राहुल, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह.