IND vs BAN T20I TEAM INDIA
अभिषेक-ईशान करेंगे ओपनिंग, तो नंबर-3-4-5 में सूर्या-पंड्या और सैमसन, पहले टी20 के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम!

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसके पहले मैच में भारतीय टीम (Team India) ने बांग्लादेश को 280 रनों से शिकस्त दी और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. वहीं इस टेस्ट सीरीज के बाद 3 मैचों की टी20 सीरीज दोनों देशों के बीच 6 अक्टूबर से ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम में खेला जायेगा.

इसके बाद भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को दूसरा मैच 9 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जायेगा, वहीं तीसरा और अंतिम टी20 मैच 12 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जायेगा. बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए अभी तक टीम इंडिया की घोषणा नही हुई है, लेकिन चयनकर्ताओं ने लगभग 16 सदस्यीय टीम इस सीरीज के लिए फाइनल कर ली है.

IND vs BAN: बतौर ओपनर अभिषेक शर्मा और ईशान किशन को हो सकती है वापसी

बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद से भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इसी वजह से बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया से उन खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है, जो टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने वाले हैं.

शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को आराम दिए जाने के बाद ईशान किशन और अभिषेक शर्मा बतौर ओपनर टीम इंडिया में नजर आ सकते हैं. ये दोनों ही खिलाड़ी काफी लंबे समय से टीम इंडिया से दूर हैं. ईशान किशन ने 2023 में टीम इंडिया के लिए अंतिम टी20 मैच खेला था.

वहीं अभिषेक शर्मा को जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू का मौका मिला था, लेकिन फिर श्रीलंका दौरे पर उन्हें ड्राप कर दिया गया. अब बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इन दोनों खिलाड़ियों की भारतीय टीम में वापसी हो सकती है.

IND vs BAN: 3-4-5 पर सूर्या, हार्दिक पंड्या और संजू सैमसन को मिल सकता है मौका

बीसीसीआई बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया की कमान सौंप सकती है, इसके साथ ही वो नंबर 3 पर टीम के लिए बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं. वहीं नंबर 4 पर उप कप्तान हार्दिक पंड्या टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं. वहीं संजू सैमसन को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज नंबर 5 पर मौका दिया जा सकता है.

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए सम्भावित 15 सदस्यीय टीम इंडिया

अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, रियान पराग, संजू सैमसन (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और आवेश खान

ALSO READ: 14 महीने से टीम इंडिया से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे को इस टीम ने दिया कप्तान बनने का ऑफर, जल्द मैदान पर आयेंगे नजर