यशस्वी-गिल की छुट्टी, ऋतुराज-अभिषेक की वापसी, संजू सैमसन विकेटकीपर, बांग्लादेश के खिलाफ टी20 के लिए भारतीय टीम का ऐलान

भारतीय क्रिकेट टीम को बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट के तुरंत बाद 3 टी20 मैच के लिए दो -दो हाथ करना है. इस सीरीज का पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को ग्वालियर में खेला जायेगा, 9 अक्टूबर को दूसरा टी20 मैच खेला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मैच खेला जाता है. 12 अक्टूबर को तीसरा टी20 मैच हैदराबाद में खेला जाएगा. भारत इस बार रोहित, विराट और जडेजा के संन्यास के बाद इन दिग्गज के बिना दूसरी बार ये टीम उतरेगी.

गौतम गंभीर ने भारतीय टी20 टीम के लिए सूर्यकुमार यादव को नया कप्तान बना दिया है. अब बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम में ज्यादा से ज्यादा युवा खिलाड़ी ही नजर आयेंगे.

सूर्यकुमार यादव चोट से हो रहे रिकवर, कप्तान बनना तय

भारतीय क्रिकेट टीम टी20 में चयनकर्ता इस बार बांग्लादेश के खिलाफ बड़ा फेर बदल कर सकते है. बात दें सूर्यकुमार यादव को लेकर  एक बड़ी खबर आई. सूर्या दलीप ट्रॉफी से पहले चोटिल हो गए थे. ऐसा लग रहा था वह भारतीय टीम से बाहर हो जाएंगे. लेकिन उनको चोट को लेकर अपडेट आई है. उनकी उंगली की चोट रिकवरी में है. ऐसा बताया जा रहा है टी20 तक वह फिट हो जायंगे. इसलिए इस सीरीज में उनका कप्तान बनना तय लग रहा. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम श्रीलंका को जल्द ही 3-0 से मात दिया था. इसलिए बांग्लादेश के खिलाफ भी सूर्या की कमान में एक बार चैंपियन बनना चाहेगी.

यशस्वी-गिल की छुट्टी, ऋतुराज-अभिषेक की वापसी

बांग्लादेश के खिलाफ ओपनिंग के लिए इस सीरीज में अभिषेक शर्मा और ऋतुराज का चयन हो सकता है. वही तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव और मध्यक्रम बल्लेबाजी के लिए हार्दिक पांड्या, शिवम् दुबे, रिंकू सिंह को टीम में मौका मिल सकता है. विकेटकीपर के लिए ध्रुव जुरैल को बाहर कर संजू सैमसन और ऋषभ पंत को मौका दिया जा सकता है. संजू सैमसन को प्लेइंग xi में जगह मिल सकती है. पंत बाहर हो सकते है.

गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह  भारतीय टीम को लीड कर सकते है. बुमराह की जगह हर्षित राणा टीम का हिस्सा हो सकते है. स्पिन गेंदबाजी में रवि बिश्नोई भारतीय टीम से खेल सकते है.

बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 के लिए संभावित भारतीय टीम

अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव(कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, रियान पराग, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुन्दर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, रवि बिश्नोई

ALSO READ:W W W W W बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले युजवेंद्र चहल का अजित अगरकर को करारा जवाब, सिर्फ 45 रन देकर झटके 5 विकेट