IND vs BAN: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच 3 वनडे मैच के लिए भारतीम टीम आईपीएल के बाद बांग्लादेश दौरे पर गयी. भारतीय टीम के लिए बांग्लादेश का दौरा बेहद अहम होगा. इस दौरे पर भारत अगले वनडे विश्वकप जिसमे अभी समय उसके लिए नई टीम तैयार करेगी. क्योकि अगला वर्ल्डकप में अभी 2 साल का समय भी है ऐसे में भारत के सीनियर खिलाड़ी अब यह आईसीसी टूर्नामेंट शायद ही खेले. इसलिए बांग्लादेश दौरे पर युवा खिलाड़ी और नए चेहरे को तैयार किया जायेगा. IND vs BAN का यह सीरीज अगस्त के महीने में होगा जिसमे 3 टी20 मैच खेला जायेगा. भारतीय टीम टी20 की तरह वनडे की टीम तैयार करेगी.
श्रेयस कप्तान, रुतुराज की एंट्री
बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम (IND vs BAN) में अभी वनडे के कप्तान रोहित शर्मा है. रोहित किम उम्र जल्द ही 38 साल की होगी ऐसे में शायद ही अब अगल आईसीसी टूर्नामेंट का हिस्सा हो जिसमे अभी भी 2 साल का समय है. BCCI अभी से नए कप्तान के नाम की तालाश में है. जिसमे के नाम सबसे आगे भी चल रहा है. दिग्गजों का मानना भी है कि कप्तानी में श्रेयस सबसे आगे चल रहे है.
उन्होंने घरेलु क्रिकेट में मुंबई की कप्तानी भी की है वही आईपीएल में कप्तानी के अनुभव के साथ ही उन्होंने कोलकाता को ट्रॉफी भी दिलाई है. इस्लिएय बांग्लादेश सीरीज में श्रेयस कप्तान हो सकते है. बांग्लादेश के खिलाफ टीम में युवा खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड को टीम के स्क्वाड में बतौअर ओपनर के विकल्प के रूप में चुना जा सकता है.
मयंक को वनडे में मौका
टीम में ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल को विकेटकीपर चुना जा सकता है. वही विकेटकीपिंग में इन 2 खिलाड़ी को भविष्य के लिए तोयार किया जा सकता है. केएल को आराम दिया जा सकता है. IND vs BAN के वनडे के लिए नितीश रद्दो को भी पहली बार मौका मिल सकता है. गेंदबाजी में भारत के राजधानी एक्सप्रेस कहे जाने वाले मयंक यादव को टीम में शामिल कर सकती है. मयंक ने टी20 के लिए डेब्यू कर चुके है.
IND vs BAN सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ ODI सीरीज में 16 सदस्यीय भारतीय टीम
यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुन्दर, मोहम्मद शमी, मयंक यादव, हर्षित राणा, वरुण चक्रवती