Rohit Sharma: भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को 19 सितंबर से बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू करनी है, इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच 19 सितंबर को चेन्नई के एम एक चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके लिए दोनों टीमें चेन्नई पहुंच चुकी हैं. भारतीय टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मैच से 2 दिन पहले प्रेस कांफ्रेंस किया और ये साफ कर दिया कि टीम इंडिया किसी भी देश को हल्के में नही लेते है.
रोहित शर्मा ने कहा हर मैच मेरे लिए महत्वपूर्ण है और हम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल (ICC World Test Championshiop Final 2023-25) खेलने के लिए हर मैच खेलते हैं.
कप्तान Rohit Sharma ने किया केएल राहुल का बचाव
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ये भी कहा कि भारतीय टीम किसी भी देश को कमजोर नहीं समझती है. इसके साथ ही उन्होंने केएल राहुल (KL Rahul) का बचाव किया और बताया कि क्यों केएल राहुल को बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मौका दिया गया है.
भारतीय कप्तान केएल राहुल का बचाव करते हुए कहा कि
“केएल राहुल एक क्वालिटी बल्लेबाज हैं और उनके अंदर कमाल टैलेंट हैं. रोहित ने कहा कि जब से राहुल ने वापसी की है उन्होंने साउथ अफ्रीका में शतक लगाया है. हैदराबाद में भी उन्होंने 80 से ज्यादा का स्कोर बनाया, लेकिन वो चोटिल हो गए. ऐसी कोई वजह नहीं है जिसे देखकर वो कह सकें कि केएल राहुल टेस्ट में अच्छा नहीं कर पाएंगे.”
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma )ने किया युवा खिलाड़ियों की तारीफ़
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की तारीफों के पूल बांधे हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने युवा खिलाड़ियों की तारीफ़ करते हुए भारत-बांग्लादेश मैच से पहले कहा कि
“चेन्नई में हुए प्रैक्टिस सेशन में अच्छी तैयारी हुई और कुछ खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी भी खेलेटीम इंडिया का हर खिलाड़ी नए सीजन के लिए तैयार है.”
आपको बता दें कि भारत बांग्लादेश सीरीज का पहला मैच चेन्नई में 19 सितंबर से शुरू होगा. दूसरा टेस्ट कानपुर में 27 सितंबर से शुरू होगा.
पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और यश दयाल
बांग्लादेश की टेस्ट टीम
नजमुल हसन शांतो (कप्तान), जाकिर हसन, शदमान इस्लाम, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहमान, महमुदुल हसन जॉय, जाकेर अली (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, मेहदी हसन मिराज, नईम हसन, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, सैयद खालिद अहमद, नाहिद राणा.