भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले मैच को भारत ने 7 विकेट से अपने नाम किया है, तो वहीं दूसरा टी20 मैच कल दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा. भारतीय टीम (Team India) अगर इस मैच में जीत हासिल करती है, तो सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना लेगी.
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच टी20 मैच के बीच एक बुरी खबर सामने आ रही है. बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के दिग्गज खिलाड़ी ने अचानक से संन्यास का ऐलान कर दिया है, इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि हैदराबाद में होने वाला तीसरा मैच ही उनका आखिरी मैच हो सकता है.
IND vs BAN: बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी Mahmudullah ने किया संन्यास का ऐलान
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच टेस्ट सीरीज के दौरान बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. अब बांग्लादेश के एक और दिग्गज खिलाड़ी ने दूसरे टी20 से ठीक पहले संन्यास का ऐलान कर दिया है. इस दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान 38 साल की उम्र में कर दिया है और अब तीसरे टी20 के बाद वो बांग्लादेश की जर्सी में नजर नही आयेंगे.
दूसरे टी20 मैच के पहले महमूदुल्लाह (Mahmudullah) ने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा कि
“यह मेरी आखिरी सीरीज होगी और इसके बाद मैं वनडे क्रिकेट पर पूरा फोकस करुंगा.”
इसके पहले टेस्ट सीरीज (IND vs BAN) के दौरान संन्यास का ऐलान करते हुए शाकिब अल हसन ने कहा कि
“मैंने अपना अंतिम टी20 मैच खेल लिया है और अब मै अपना आखिरी टेस्ट सीरीज खेलना चाहता हूँ. अगर मुझे बांग्लादेश में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मीरपुर में खेलने का मौका मिला तो मै अपने देश में अपने लोगों के बीच अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलना चाहूँगा, लेकिन अगर ऐसा नही हुआ तो भारत के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच ही अंतिम मैच और सीरीज होगा.”
IND vs BAN: Mahmudullah का कैसा रहा है टी20 करियर
बांग्लादेश के दिग्गज आलराउंडर महमूदुल्लाह की बात करें तो महमूदुल्लाह ने 2007 में केन्या के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया था. उसके बाद से वो लगातार 17 सालों से टी20 क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं. बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी शाकिब अल हसन और जिम्बाब्वे के सीन विलियम्स के बाद महमूदुल्लाह ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जिसने लगातार 17 सालों तक टी20 क्रिकेट खेला है.
बात करें अगर महमूदुल्लाह के टी20 करियर की तो उन्होंने डेब्यू के समय से अब तक 139 टी20 मैच अपने देश के लिए खेला है, इस दौरान उन्होंने 23.48 के औसत और 117.74 के स्ट्राइक रेट से 2394 रन बनाया है. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 64 रनों का रहा है.
वहीं गेंदबाजी में महमूदुल्लाह ने बांग्लादेश के लिए 139 टी20 मैचों की 78 पारियों में 40 विकेट अपने नाम किया है. महमूदुल्लाह का बतौर गेंदबाज टी20 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1 मैच में 10 रन देकर 3 विकेट लेना रहा है.