भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच का शुरुआत हुआ. कानपुर के ग्रीन पार्क मैदान में मैच की शुरुआत हुई. बारिश की वजह से मैच थोड़े देर से शुरू हुई. रोहित शर्मा ने टॉस जीता और गेंदबाजी का चुनाव किया. वही इसके बाद मैच पूरे दिन नहीं चल सका और आज केवल 35 ओवर का मैच खेला गया. जिसके बाद पहले दिन का खेल रद्द करना पड़ा.
पहले दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने 3 विकेट गंवाकर 107 रन बनाया. 2 विकेट आकाशदीप ने लिए तो वही 1 विकेट अश्विन ने भी चटकाये. लेकिन इसी बीच मैदान में एक बड़ा हादसा हो गया. जिसको लेकर कई दांवे किये जा रहे है.
बांग्लादेशी फैंस के साथ हुई मारपीट
मैच के दौरान एक बांग्लादेशी फैंन खुद को ‘सुपर फैन रॉबी’ बोला रहा था. वह स्टेडियम में स्टैंड नंबर C में बैठा था तभी अचानक वह दर्द से कराहते हुए स्टैंड से बाहर आया. उत्तर प्रदेश क्रिकेट से जुड़े एक अधिकारी ने कहा, ‘वह जब स्टैंड से बाहर आया तब दर्द से कराह रहा था. वह अचेत होने लगा था. उसे बैठने के लिए कुर्सी दी गई, लेकिन वह गिर गया.’
वह मीडिया में इशारे से बता रहा थे उसे मारा गया. यह खबर उड़ने लगी. सोशल मीडिया पर लोगो ने ये बात भी कहन शुरू कर दिया वह सिराज को फील्डिंग करते समय कुछ कह रहा था तभी फैंस ने उसको पीट दिया. हालाँकि अब इस पर पुलिस ने अपना बयान दे दिया है.
पुलिस ने जारी किया बयान, बांग्लादेशी फैंस ने दिया ये बयान
फैंस के पीटे जाने के खबर पर पुलिस ने बयान दिया है कि, “मैच के दौरान एक व्यक्ति जिसका नाम टाइगर है, उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई और तबीयत खराब होने पर मेडिकल टीम की मदद से उसे अस्पताल भेजा गया. अब उसकी तबीयत ठीक है और उसके साथ एक संपर्क अधिकारी को तैनात किया गया है ताकि अगर उसे कोई परेशानी हो तो उसे तुरंत मदद मुहैया कराई जा सके. उसके साथ मारपीट जैसी कोई घटना नहीं हुई है.’
अस्पताल में भर्ती इस फैंस की वीडियो भी जारी किया गया है . जिसमे वह कह रहा है अचानक उसकी तबियत खराब हुई और वह अस्पताल में पुलिस उनका इलाज करा रही है.