भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच आज दूसरा टी20 मैच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जहां टॉस जीतकर बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Cricket Team) ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम (Team India) ने नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) और रिंकू सिंह (Rinku Singh) की विस्फोटक पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 221 रन बनाए.
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम (IND vs BAN) निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 135 रन ही बना सकी और उसे 86 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
IND vs BAN: दूसरे टी20 में हुई रिकॉर्ड की बारिश
दुसरे टी20 में भारतीय टीम ने रिकॉर्ड की बारिश की, इस मैच में कई पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त हुए. आइए नजर डालते हैं आज के मैच में बने कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर.
1. ऑफ स्पिनर के खिलाफ 2022 के बाद से ही बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो का प्रदर्शन
30 पारी
192 रन
12 आउट
औसत 16.00
स्ट्राइक रेट 103.78
2.बांग्लादेश को टी20 में मिला सबसे बड़ा लक्ष्य
224/4, साउथ अफ्रीका, पॉटसेफ्टरूम 2017
221/9 भारत, दिल्ली 2024
214/6 श्रीलंका, कोलंबो आरप्रेमदासा स्टेडियम 2018
210/4 श्रीलंका सिलहट 2018
3.बांग्लादेश के खिलाफ किसी देश द्वारा 1 टी20 में सबसे अधिक छक्के
15 भारत, दिल्ली 2024
14 वेस्टइंडीज, मीरपुर 2012
13 भारत, नॉर्थ साउंड 2024
4. भारत (IND vs BAN) के लिए मिडिल ओवर (7 से 15 ओवर) के बीच एक टी20 में सबसे ज्यादा रन
137/1 बनाम श्रीलंका, इंदौर 2017
123/0 बनाम आयरलैंड, डबलीन 2022
120/1 बनाम बांग्लादेश, दिल्ली 2024 *
5. स्पिनर के खिलाफ टी20 की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
65 अभिषेक शर्मा बनाम जिम्बाब्वे, हरारे 2024
57 युवराज सिंह बनाम पाकिस्तान अहमदाबाद 2012
55 ऋतुराज गायकवाड़ बनाम ऑस्ट्रेलिया गुवाहटी 2023
54 विराट कोहली बनाम अफगानिस्तान दुबई 2022
53 नीतीश कुमार रेड्डी बनाम बांग्लादेश दिल्ली 2024
6.किसी युवा भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे कम उम्र में अर्धशतक
20 साल 143 दिन रोहित शर्मा 50* बनाम साउथ अफ्रीका डरबन 2007
20 साल 271 दिन तिलक वर्मा 51 बनाम वेस्टइंडीज प्रोविडेंस 2023
21 साल 38 दिन ऋषभ पंत 58 बनाम वेस्टइंडीज चेन्नई 2018
21 साल 136 दिन नीतीश कुमार रेड्डी 50* बनाम बांग्लादेश दिल्ली 2024
7. 16 टी20 मैचों में ये पहला मौका है, जब बांग्लादेश (IND vs BAN) ने पॉवरप्ले में भारत के शुरुआती 3 विकेट झटके हों.
8. 16 टी20 मैचों में सिर्फ 1 बार ही बांग्लादेश की टीम भारत को मात दे सकी है.
9.किसी एक टीम द्वारा लगातार सबसे ज्यादा मैच एक कैलेंडर इयर में जीतने का रिकॉर्ड
29 यूगांडा (2023)
28 भारत (2022)
21 तंजानिया (2022)
20* भारत (2024)
20 पाकिस्तान (2020)
10. भारत ने आज बांग्लादेश को 86 रनों से हराया है, ये भारतीय टीम का बांग्लादेश के खिलाफ सबसे बड़ी जीत है, इससे पहले ये अंतर 50 रनों का था.