IND vs BAN DAY 1 1ST TEST

भारत और बांग्लादेश के बीच आज 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर बांग्लादेश की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. बांग्लादेश के गेंदबाजों ने पहले 2 सेशन में इसे सही भी साबित किया है. हालांकि भारत ने अब पहले दिन मजबूत बढ़त बना ली है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बना लिया है.

भारतीय टीम को पहले 2 सेशन में लगे लगातार झटके

टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. भारत को पहला झटका 14 रनों के स्कोर पर रोहित शर्मा के रूप में लगा, जो सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद भारतीय टीम को दूसरा झटका 28 रनों के स्कोर पर लगा जब शुभमन गिल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गये. वहीं तीसरा झटका विराट कोहली के रूप में लगा वो भी सिर्फ 6 रन बनाकर चलते बने. इस समय भारतीय टीम का स्कोर 34 रन था.

भारतीय टीम को लग रहे लगातार झटके के बाद आए नये बल्लेबाज ऋषभ पंत ने ओपनर यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर शानदार बल्लेबाजी का परिचय दिया. इन दोनों बल्लेबाजों ने 62 रनों की साझेदारी की और भारत के स्कोर 96 रनों तक पहुंचाया. इसके बाद यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के बीच 48 रनों की साझेदारी हुई.

इन दोनों के बीच इस साझेदारी को नाहिद राना ने यशस्वी जायसवाल को 56 रनों के स्कोर पर आउट करके तोड़ा. इसके तुरंत बाद केएल राहुल भी 16 रनों के निजी स्कोर पर मेहदी हसन मिराज को अपना विकेट देकर चलते बने.

अश्विन और जडेजा के सामने बेबस नजर आई बांग्लादेश की टीम

144 रनों पर ही 6 विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम ने मैच में शानदार वापसी की. इन दोनों ही बल्लेबाजों का तोड़ बांग्लादेश के गेंदबाजों को नजर नही आ रहा है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक इन दोनों ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. बांग्लादेश के सामने भारतीय टीम 6 विकेट के नुकसान पर पहले दिन के स्टंप के बाद 339 रन बना चुकी है.

रविचंद्रन अश्विन अभी 102 रनों पर नाबाद हैं, इस दौरान उन्होंने 112 गेंदों का सामना किया है. अश्विन के बल्ले से अब तक इस पारी में 10 चौके और 2 छक्के निकले हैं. वहीं रविंद्र जडेजा भी 117 गेंदों में 86 रन बनाकर नाबाद हैं. उन्होंने भी अब तक इस पारी में 10 चौके और 2 छक्के लगाए हैं.

बांग्लादेश के लिए हसन महमूद ने सबसे बढ़िया प्रदर्शन पहले दिन किया है. उन्होंने अब तक कुल 4 विकेट लिए हैं. उन्होंने 18 ओवर में 58 रन देकर 4 विकेट झटके हैं.

ALSO READ: Who is Hasan Mahmud: कौन है हसन महमूद जिसने भारत को शुरुआत में ही दिया 4 झटका, विराट, गिल, रोहित, पंत सब फेल