IND vs AUS: 19 फरवरी से जो चैंपियंस ट्राफी खेली जानी है, उसमें टीम इंडिया भी हिस्सा ले रही है. इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, जहां दोनों टीमों (IND vs AUS) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई. इस सीरीज में भारत को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा.
वहीं भारतीय टीम एक बार फिर से चैंपियंस ट्रॉफी के बाद ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी और इस बार टेस्ट नहीं बल्कि 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसमें माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी में शामिल होने वाले कप्तान रोहित शर्मा समेत चार बड़े और सीनियर खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
IND vs AUS: ऋषभ पंत को मिल सकती है कप्तानी
अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में रोहित शर्मा बाहर रहेंगे, तो माना जा रहा है कि इसमें रोहित को आराम देकर ऋषभ पंत को कप्तान के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है, जो पहले भी इस भूमिका को निभा चुके हैं. आईपीएल में भी उन्हें कप्तानी करने का अच्छा अनुभव है. वही उप- कप्तान के रूप में यशस्वी जायसवाल को चुना जा सकता है. पाछली बार ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ बुरी तरह हारने के बाद भारत के खिलाड़ियों के साथ-साथ मैनेजमेंट की भी काफी किड़किडी़ हुई थी, जिस वजह से अब दोबारा उस गलती को दोहराने की कोशिश नहीं होगी.
रोहित शर्मा समेत ये 4 खिलाड़ी होंगे बाहर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज (IND vs AUS) में रोहित शर्मा के साथ-साथ विराट कोहली, मोहम्मद शमी और केएल राहुल को सीरीज से बाहर रखा जा सकता है, जिनकी जगह पर युवा खिलाड़ी के तौर पर संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा को टीम में मौका मिलेगा. यह सभी ऐसे खिलाड़ी है जो शानदार फार्म में चल रहे हैं और व्हाइट बॉल क्रिकेट में इनका प्रदर्शन शानदार है. इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ जो टी-20 सीरीज खेली गई थी, उसमें तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने तूफानी पारी खेली थी. ऐसे में माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये एक बार फिर से कमाल दिखा सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया IND vs AUS के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
शुभ्मन गिल, यशस्वी जायसवाल (उप कप्तान), संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती.