IND vs AUS: मोहम्मद शमी की एंट्री, पुजारा की वापसी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 18 सदस्यीय बदली हुई भारतीय टीम फाइनल
IND vs AUS: मोहम्मद शमी की एंट्री, पुजारा की वापसी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 18 सदस्यीय बदली हुई भारतीय टीम फाइनल

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच आखिरी मैच 1 नवम्बर को खेलना है. यह मैच पूरा चला तो 5 नवम्बर को खत होगा. इसके बाद भारतीय टीम को 5 दिन के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरनी है. ऑस्ट्रलिया में भारतीय टीम का पहला मैच 22 नवम्बर को होना है लेकिन उससे पहले ही भारतीय टीम इंडिया ए के साथ 3 दिन का 2 प्रेक्टिस मैच खेलेगी. इससे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम की तैयारी  पक्की हो जाएगी. भारतीय टीम की मौजूदा स्क्वाड में कई सारी कमियां नजर आ रही है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा भारतीय टीम देखें तो बहुत कमजोर नजर आ रही है. गौतम गंभीर और टीम इंडिया के लिए न्यूजीलैंड सीरीज हारने के बाद यह 5 एच की सीरीज बेहद अहम् हो जाती है. WTC फाइनल के लिए 4 मैच जीतना है. ऐसे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गंभीर किसी तरह का रिस्क नहीं लेगी.

शमी और पुजारा की इस वजह से एंट्री

मौजूदा भारतीय टीम में देखें तो अभी न्यूजीलैंड से इली हार में बल्लेबाजी बहुत बड़ी वजह बनी हुई है. बल्लेबाज के लिए पिच थोड़ी स्पिन और तेज गेंदबाजी में स्विंग वाली इल्ते ही भारतीय बल्लेबाज ताश की पात्तो की तरह ढह जाती है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के मैदान में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम कमजोर ही दिख रही है. चयनकर्ता ने भले ही टीम चुन लिया है. कोच गौतम गंभीर भारतीय टीम में जिस खिलाड़ी की जब भी जरूरत महसूस होती है उन्हें अचानक टीम में शामिल कर लेते है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंदबाजी में बुमराह का साथ देना वाला कोई भी अनुभवी गेंदबाज नहीं दिख रहा.

बाये हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कंगारू के लिए काफी घातक साबित हो सकते है. शमी और बुमराह की जोड़ी विपक्षी टीम पर भारी पड़ेगी. शमी रणजी के मैच में अपना फिटनेस साबित कर टीम इंडिया में शामिल हो सकते है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पुजारा की एंट्री

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच भारतीय टीम की बल्लेबाजी बेहद ही कमजोर है. रोहित और कोहली का फॉर्म दिख नहीं  रहा है. टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा चिंता की बात होगी. ऑस्ट्रेलियन पिच का युवा खिलाड़ी को अनुभव है नहीं. ऐसे में गंभीर के लिए सबसे जरुरी पिच पर खेलना वाला अनुभवी बल्लेबाज स्पेशल टेस्ट बल्लेबाज हो. चेतेश्वर पुजारा का नाम सबसे पहले आता है . उन्होंने हाल ही में रणजी टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 233 रन की पारी खेली. उनके दोहरा शार्क के बाद भी टी में उनका चयन नहीं हुआ है ऐसे  भारतीय टीम में उनको बुलावा आ सकता है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बदली हुई 18 सदस्यीय संभावित भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), चेतेश्वर पुजारा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) , रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा,जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, नितिश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर.

ALSO READ:उम्र 35 के पार IPL 2025 में पैसे बरसेंगे छप्पर फाड़, इन 3 खिलाड़ियों को खरीदने की है हर फ्रेंचाइजी में होड़, अकेले पलट देते हैं पूरा मैच