IND vs AUS TEAM INDIA

Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस टेस्ट सीरीज का चौथा मैच खेला जा रहा है. इस दौरान दुसरे दिन अंतिम सेशन में 7 गेंदों पर पूरा मैच पलट गया. 41वें ओवर तक टीम इंडिया (Team India) इस मैच में बनी हुई थी, लेकिन सिर्फ 7 गेंदों पर 2 बड़े बल्लेबाजों के आउट होने के बाद टीम इंडिया अब बैकफूट पर आ गई है.

दुसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम (Team India) 5 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 164 रन बना सकी है. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia Cricket Team) ने पहली पारी में 474 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है. भारतीय टीम के इस मैच में पूरी तरह से पिछड़ने की वजह विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हैं. आइए जानते हैं कैसे इन दोनों की सिर्फ 1 गलती से टीम इंडिया बैकफूट पर है.

Rohit Sharma का बतौर ओपनर उतरना रहा घाटे का फैसला

भारतीय टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा ने आज खुद को बतौर ओपनर मैदान में उतारने का फैसला किया. इससे पहले रोहित शर्मा दुसरे और तीसरे टेस्ट मैच में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर रहे थे. हालांकि इस दौरान रोहित शर्मा 2 मैच की 3 पारियों में सिर्फ 19 रन ही बना सके थे. ऐसे में उन्होंने खुद को चौथे टेस्ट मैच में बतौर ओपनर मैदान पर उतारा.

रोहित शर्मा बतौर ओपनर भी कुछ खास नही कर सके, रोहित शर्मा ने चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का शिकार बने. रोहित शर्मा को पैट कमिंस ने अपनी 6वीं गेंद पर स्कॉट बोलैंड को पवेलियन की राह दिखा दी. रोहित शर्मा सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हुए. रोहित शर्मा अपने तो आउट हुए ही ओपनिंग में रन बना रहे केएल राहुल की भी उन्होंने लाइनलेंथ बिगाड़ दी. केएल राहुल भी सिर्फ 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गये.

विराट कोहली ने शानदार पारी खेल रहे यशस्वी जायसवाल को कराया आउट

भारत (Team India) के 2 विकेट जल्दी गिर जाने के बाद विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल शानदार पारी खेल रहे थे. यशस्वी जायसवाल अपने शतक के नजदीक पहुंच गये थे, लेकिन इसी समय 41वें ओवर की अंतिम गेंद पर यशस्वी जायसवाल ने 1 रन के लिए गेंद खेला और रन लेने के लिए दौड़े, विराट कोहली भी रन लेने के लिए दौड़े और आधी दुरी से वापस लौट आए.

यशस्वी जायसवाल भी तब तक नॉन स्ट्राइक एंड पर पहुंच चुके थे और पैट कमिंस ने गेंद को विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी की तरफ फेंका, जिसे पकड़कर उन्होंने स्ट्राइक एंड कि गिल्लियां बिखेर दी और यशस्वी जायसवाल 82 रनों के निजी स्कोर पर रनआउट हुए, जिसके बाद वो विराट कोहली से काफी निराश दिखे.

ALSO READ: IND vs AUS: रनआउट होने के बाद विराट कोहली पर भड़के यशस्वी जायसवाल, पवेलियन लौटते समय सुनाई खरीखरी, देखते रहे विराट, देखें वीडियो