IND vs AUS Josh Hazlewood

भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) दौरे पर है. टीम इंडिया को इस दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसका पहला मैच पर्थ में खेला गया, जहां भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों के विशाल अंतर से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है, वहीं इस सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड में खेला जाना है. इस सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर को खेला जाना है, जो डे नाईट टेस्ट मैच होगा.

अब इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia Cricket Team) को बड़ा झटका लगा है, टीम का सबसे अनुभवी और घातक गेंदबाज चोटिल हो गया है, इसकी पुष्टि खुद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने की है. अब ऑस्ट्रेलिया का ये गेंदबाज दूसरे टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा नही होगा.

IND vs AUS: जोस हेजलवुड हुए दूसरे टेस्ट मैच से बाहर

ऑस्ट्रेलिया के घातक गेंदबाज जोस हेजलवुड (Josh Hazlewood) अब दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गये हैं, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि जोस हेजलवुड चोटिल होने की वजह से एडिलेड में खेले जाने वाले डे-नाईट पिंक बाल टेस्ट का हिस्सा नही होंगे. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज के बाएं पैर में चोट लगी है, जिसे ठीक होने में अभी टाइम लगेगा, ऐसे में सावधानी के लिहाज से बोर्ड ने उन्हें दूसरे टेस्ट से आराम देने का फैसला किया है.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) ने जोश हेजलवुड की जगह 2 तेज गेंदबाजों को दूसरे टेस्ट मैच में मौका दिया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हेजल वुड की जगह अनकैप्ड तेज गेंदबाज सीन एबॉट और ब्रैंडन डोगेट को मौका दिया है. इन दोनों में से किसी को भी डेब्यू मिलना भारत के खिलाफ मुश्किल है.

बात अगर जोस हेजलवुड की करें तो डेब्यू के बाद से ही लगातार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जोस हेजलवुड को भारत के खिलाफ मौका दिया है, क्योंकि वो टीम इंडिया के लिए सबसे घातक गेंदबाज बन जाते हैं, ऐसे में हेजलवुड का बाहर होना टीम इंडिया के लिए बेहद अच्छी खबर है, इससे ऑस्ट्रेलिया टीम (IND vs AUS) का गेंदबाजी अटैक काफी कमजोर हुआ है.

IND vs AUS: ये गेंदबाज लेगा जोस हेजलवुड की प्लेइंग 11 में जगह

ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के तेज गेंदबाज जोस हेजलवुड की जगह कप्तान पैट कमिंस, स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) को प्लेइंग 11 में जगह दे सकते हैं. स्कॉट बोलैंड ने अपना अंतिम मैच जुलाई 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज के दौरान खेला था. स्कॉट बोलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के इए अब तक कुल 10 टेस्ट मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 10 टेस्ट मैचों की 19 पारियों में 35 विकेट झटके हैं, ऐसे में हर मैच में लगभग वो 2 विकेट लेते हैं.

2 दिन पहले ऐसा माना जा रहा था कि मिचेल मार्श भी दूसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं, लेकिन अब खबर है कि सिर्फ जोस हेजलवुड के रूप में 1 बदलाव देखने को मिल सकता है. पहले टेस्ट मैच को भारत ने 295 रनों से जीता था, ऐसे में टीम इंडिया दूसरा टेस्ट मैच जीतकर 2-0 की बढ़त हासिल करना चाहेगी.

ALSO READ: भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में लगा बड़ा झटका, टीम का सबसे घातक खिलाड़ी चोटिल होकर एडिलेड टेस्ट से बाहर, इन्हें मिला मौका