Jasprit Bumrah and Sam Konstas Fight Video: ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के तेज गेंदबाज सैम कोंस्टस (Sam Konstas) ने मेलबर्न में 19 साल की उम्र में डेब्यू किया था. इस दौरान वो पहले विराट कोहली (Virat Kohli) से भिड़े उसके बाद उन्होंने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से पंगा लिया और फिर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) से भीड़ गये, ये खिलाड़ी जब से डेब्यू किया है अपनी हरकतों से बाज नही आ रहा है. अब सैम कोंस्टस आज के मैच में जसप्रीत बुमराह से भीड़ गये.
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच सिडनी में 5वां और अंतिम टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जिस दौरान अंतिम ओवर की आखिरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के युवा ओपनर सैम कोंस्टस को जसप्रीत बुमराह से भिड़ते देखा गया.
Jasprit Bumrah-Sam Konstas के बीच हुई नोकझोंक
भारतीय टीम 5वें टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम मात्र 185 रनों पर आलआउट हो गई, इसके बाद जब ऑस्ट्रेलिया की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो उसके लिए पारी की शुरुआत उस्मान ख्वाजा और सैम कोंस्टस ने किया.
पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 3 ओवर बल्लेबाजी की, दिन के अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और सैम कोंस्टस के बीच झड़प देखने को मिली. दरअसल हुआ कुछ ऐसा कि जब जसप्रीत बुमराह तीसरे ओवर की अंतिम गेंद डालने के लिए तैयार थे, तो उस दौरान सैम कोंस्टस ने कुछ अड़चन पैदा किया, जो जसप्रीत बुमराह को पसंद नही आया और उन्होंने आपत्ति जताई.
इसके बाद सैम कोंस्टस लड़ने के लिए जसप्रीत बुमराह की तरफ बढ़े, जसप्रीत बुमराह को युवा बल्लेबाज की ये हरकत बिलकुल भी पसंद नही आई और वो भी आगे बढ़े, जिसके बाद अंपायर ने बीच बचाव किया और बुमराह ने गेंद डाली, जैसे ही बुमराह ने गेंद डाली ओपनर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने डिफेंड किया, लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप में खड़े केएल राहुल के हाथो में चली गई.
उस्मान ख्वाजा के आउट होने के बाद जसप्रीत बुमराह और टीम इंडिया ने जश्न मनाना शुरू किया और सैम कोंस्टस का मुंह लटक चूका था, जो बिना कुछ बोले पवेलियन लौट गये.
JASPRIT BUMRAH IS HEATING. 🙇
– Box office stuff in Border Gavaskar Trophy. pic.twitter.com/WrbIyme7WZ
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 3, 2025
मात्र 185 रनों पर आलआउट हुई भारतीय टीम
भारतीय टीम का प्रदर्शन आज बेहद खराब रहा. भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा रन ऋषभ पंत ने बनाए उन्होंने 40 रन बनाए, वहीं दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रविंद्र जडेजा रहे जिन्होंने 26 रनों की पारी खेली. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 22 रन बनाए. भारतीय बल्लेबाजों ने आज बेहद खराब प्रदर्शन किया और पूरी टीम मात्र 185 रनों पर आलआउट हो गई.
भारतीय टीम को सबसे ज्यादा परेशान स्कॉट बोलैंड ने किया, उन्होंने 4 बल्लेबाजों को आउट किया. वहीं मिचेल स्टार्क ने 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया, तो पैट कमिंस ने 2 और नाथन लायन ने 1 विकेट लिया.