Rohit Sharma alone in Dugout adelaide

भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बतौर कप्तान दूसरे टेस्ट मैच में वापसी की, लेकिन ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के सामने एडिलेड में उनकी कप्तानी में 3 दिन के अंदर ही भारत को 10 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया का हिस्सा नही थे, उन्होंने पहले टेस्ट टीम से खुद को दूर रखा था, क्योंकि उनकी पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) ने एक बेटे को जन्म दिया है, जिसकी वजह से उन्होंने कुछ और समय परिवार के साथ बिताने का फैसला किया.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में जब टीम इंडिया को दूसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा, तो इसके बाद भारतीय कप्तान को सबसे अलग थलग अकेले डगआउट में कुछ समय तक बैठे देखा गया था, जिसके बाद ये कयास लगाए जाने लगे कि टीम इंडिया के अंदर सब कुछ ठीक नही चल रहा है.

टीम इंडिया में नही बन रही है Rohit Sharma की जगह

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया में मौजूद नही थे. उनकी जगह केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में बतौर ओपनर टीम में जगह दी गई, उन्होंने पहले टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी की और अपनी जगह सुरक्षित किया, ऐसे में जब रोहित शर्मा ने मैदान में वापसी की तो वो दूसरे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में फ्लॉप रहे.

रोहित शर्मा ने पहले पारी में सिर्फ 3 रन बनाए और दूसरी पारी में सिर्फ 6 रन बना सके. रोहित शर्मा ने केएल राहुल के लिए अपनी जगह कुर्बान की और लगभग 5 सालों बाद नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए उतरे. अब तो भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की जगह टीम इंडिया में नही बनती है, अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या उन्हें तीसरे टेस्ट मैच में मौका मिलेगा.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी हुई रोहित शर्मा की बेईज्जती

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ दूसरे टेस्ट मैच की पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में भी काफी बेइज्जती हुई, इस दौरान पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में उन्हें तेज गेंदबाज कहकर पुकारा गया, जिसे समझने में उन्हें देर नही लगी और वो उठकर टीम इंडिया के खेमे से जाकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस और मैन ऑफ द मैच ट्रेविस हेड के साथ जाकर खड़े हो गये. जहां पोस्ट मैच प्रजेंटेटर ईशा गुहा पहले से मौजूद थीं.

रोहित शर्मा को सम्बोधित करने में हुई गलती की वजह पहले टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के कप्तान होना भी हो सकता है. रोहित शर्मा की गैरमौजुदगी में जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई थी और उन्होंने भारत को पर्थ टेस्ट में 295 रनों के विशाल अंतर से जीत दिलाई थी.

ALSO READ: IND vs ENG: यशस्वी-ऋतुराज ओपनर, ईशान-जुरेल को मौका, चहल की वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम