भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2025 का आगाज होने में अब कुछ समय ही बाकी है. भारतीय टीम हार के गम लेकर 11 नवम्बर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो जाएगी. इससे पहले भारतीय टीम को अपने घर में न्यूजीलैंड के हाथो 0-3 से सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है. जो भारत के इतिहास में अपने घर में टीम इंडिया पहली बार ऐसे हारी है. रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के नेतृत्व में टीम इंडिया हार के बाद अब बड़े एक्शन के मूड में है .
भारत अपना पहला मुकाबला 22 नवम्बर को पर्थ में खेलेगी. इस सीरीज में 5 टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया कम से कम डेढ़ महीने तक वहा खेलना है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हर्षित राणा की जगह मुकेश कुमार
न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में जिस तरह भारतीय टीम हारी उसमे सबसे बड़ा दोष टीम इंडिया की बल्लेबाजी पर ही आया. लेकिन भारतीय टीम की कमियां गेंदबाजी में भी दिखी. बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी उस तरह से कमल नही दिखा पायी जैसा कीवी टीम के गेंदबाज ने प्रदर्शन किया. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज और स्पिनर भारत के गेंदबाज से कही आगे दिखे. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए बड़ा एक्शन लेते हुए भारतीय टीम का स्क्वाड अपडेट किया जा सकता है.
इसमें हर्षित राणा की जगह टीम में मुकेश कुमार को शामिल किया जा सकता है. टीम को अभी मुकेश कुमार जैसे गेंदबाजी की सख्त जरूरत है उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मौजूदा समय में इंडिया ए की तरफ से खेल रहे है. वह कंगारू बल्लेबाज पर नकेल कसे. उन्होंने पहले मैच में 6 विकेट चटकाए. इसके बाद उनकी मुख्य टीम में दांवेदारी बनती है.
शतकवीर साईं सुदर्शन को मौका
न्यूजीलैंड सीरीज में कोच के लिए सबसे ज्यादा चिंता का विषय भारतीय बल्लेबाजी है. जो घरेलु मैदान पर भी नहीं चली. रोहित-विराट जैसे अनुभवी बल्लेबाज टीम में शामिल है लेकिन उनका बल्ला लम्बे समय से खामोस चल रहा है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के मैदान में इनका बल्ला चले यह संभव नहीं दिख रहा है. भारतीय फैंस यह चाहेगी ये दोनों में से कोई फॉर्म में लौट आये है. लेकिन अभी के लिए टीम इंडिया के बल्लेबाजी में बदलाव कर सकती है. जिसमें सबसे पहला नाम साईं सुदर्शन का है . वह ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इंडिया ए के लिए शतक जड़ चुके है ऐसे में गंभीर उनको टीम में मौका देने के बारे में सोच सकते है.
ऑस्ट्रेलिया के 18 सदस्यीय भारतीय टीम में बदलाव की संभावना
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमं गिल, विराट कोहली, साईं किशोर, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, केएल राहुल, सरफराज खान, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, नितिश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर।