Team India Melborn Test IND vs AUS

Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का तीसरा टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म हुआ और इसी के साथ ये सीरीज अब और भी रोमांचक हो चुकी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया  के बीच खेली जा रही ये सीरीज अब 1-1 से बराबरी पर है. भारतीय टीम (Team India) को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 का अगर फाइनल (ICC World Test Championship 2023-25 Final) खेलना है, तो हर हाल में उसे बाकी के बचे दोनों टेस्ट मैचों में जीत हासिल करनी होगी.

ऐसे में टीम इंडिया चौथे टेस्ट मैच में एक मजबूत प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतर सकती है. आइए जानते हैं चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की सम्भावित प्लेइंग 11 क्या हो सकती है.

शुभमन गिल और जडेजा की हो सकती है Team India से छुट्टी

भारतीय टीम चौथे टेस्ट मैच में बल्लेबाजी में 2 बड़े बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है. शुभमन गिल अब तक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कुछ खास नही कर सके हैं, ऐसे में उन्हें चौथे टेस्ट मैच से बाहर कर उनकी जगह सरफराज खान या ध्रुव जुरेल को मौका दिया जा सकता है.

वहीं आलराउंडर रविंद्र जडेजा को भी मेलबर्न टेस्ट से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. उन्होंने तीसरे टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी जरुर की थी, लेकिन गेंद से कुछ खास करने में असफल रहे थे, ऐसे में उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर को एक बार मौका दिया जा सकता है.

वाशिंगटन सुंदर पहले टेस्ट मैच का हिस्सा थे, लेकिन उसके बाद उन्हें 2 टेस्ट मैच से बाहर रखा गया था और अब मेलबर्न टेस्ट से एक बार फिर उनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है.

हर्षित राणा की भी हो सकती है चौथे टेस्ट में वापसी

भारतीय टीम (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अब तक 3 टेस्ट मैचों में कुछ खास प्रदर्शन नही कर सके हैं, ऐसे में टीम इंडिया उनकी जगह हर्षित राणा को मौका दे सकती है, जिससे भारतीय टीम का बल्लेबाजी क्रम और मजबूत हो जाए. वहीं आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करते हुए नजर आयेंगे.

चौथे टेस्ट के लिए Team India की ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान/ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, आकाश दीप.

ALSO READ: IND vs ENG: अभिषेक बाहर, संजू-ऋतुराज ओपनर, रमनदीप समेत 6 ऑलराउंडर को मौका, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैच के लिए 17 भारतीय टीम