आज भारत (Team India) और श्रीलंका (Srilanka Cricket Team) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. जहां टॉस जीतकर श्रीलंका की टीम (IND vs SL) ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाए, जिसके जवाब में भारतीय टीम 47.4 ओवर में 230 रनों पर ही आलआउट हो गई और मैच टाई रहा.
मैच टाई होने की वजह से ये सीरीज अभी बराबरी पर है. अब इस सीरीज का फैसला अगले 2 मैचों के आधार पर होगा. दोनों ही टीम अगले मैच में जीत हासिल करके आगे निकलना चाहेंगी.
पहली पारी में अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने झटके विकेट
पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका टीम को पहला झटका अविष्का फर्नांडो के रूप में लगा. मोहम्मद सिराज ने उन्हें अपने दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. इसके बाद 60 रनों तक पहुंचने में श्रीलंका को 3 झटके और लगे. श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस ने 14 रन बनाए, तो समरविक्रमा ने 8 रन बनाए.
वहीं कप्तान चरिथ असलंका ने 14 रन तो जनिथ लियांगे ने 20 रनों की पारी खेली. श्रीलंका के लिए 2 बल्लेबाजों ने अर्द्धशतकीय पारी खेली, जिसकी बदौलत श्रीलंका की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 230 रन बनाए. श्रीलंका के लिए ओपनर पथुम निशांका ने 56 तो आलराउंडर दुनिथ वेलालागे ने 67 रन बनाए.
भारत (Team India) की तरफ से अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल को 2-2 विकेट मिले, तो वहीं मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर और शिवम दुबे को 1-1 विकेट मिले.
शानदार के शुरुआत के बाद लड़खड़ाई Team India की मजबूत बल्लेबाजी
श्रीलंका द्वारा मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए ये लक्ष्य बेहद कम लग रहा था, जिस समय शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाजी कर रहे थे ऐसा लग रहा था कि मैच एकतरफा हो. हालांकि जब शुभमन गिल 16 रन बनाकर आउट हुए तो विकेट का पतझड़ शुरू हो गया और मैच श्रीलंका के पाले में चला गया.
कप्तान रोहित शर्मा भी 58 रन बनाकर आउट हुए, उसके कुछ देर बाद ही वाशिंगटन सुंदर (5 रन), विराट कोहली (24 रन), श्रेयस अय्यर (23 रन) अपना विकेट गंवाकर चलते बने. अंत में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (31 रन), अक्षर पटेल (33 रन) और शिवम दुबे (25 रन) बनाकर चलते बने.
भारतीय (Team India) पुछल्ले बल्लेबाजों ने बेहद ही खराब बल्लेबाजी का परिचय दिया. कुलदीप यादव ने 2, अर्शदीप सिंह 0 रन बनाकर चलते बने. वहीं मोहम्मद सिराज ने 5 रनों का योगदान दिया. भारतीय टीम 47.5 ओवर में 230 रनों पर आलआउट हो गई, जिसके बाद मैच टाई रहा.
श्रीलंका की तरफ से कप्तान चरिथ असलंका और वानिंदु हसरंगा ने 3-3 विकेट झटके तो वहीं दुनिथ वेलालागे को 2 और असिथा फर्नांडो को 1 और अकिला धनंजया को 1 विकेट मिला.
रोहित शर्मा की ये गलती बनी Team India के जीत में रोड़ा
भारत (Team India) के मैच न जीतने की सबसे बड़ी वजह भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का प्रयोग रहा. रोहित शर्मा ने मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और शिवम दुबे के ओवर बचे होने के बावजूद 1 ओवर शुभमन गिल से कराया जिसमे उन्होंने 11 रन लुटा दिया, जो भारत के जीत की राह में रोड़ा बना.