भारतीय टीम (Team India) इस समय इंग्लैंड दौरे पर है, जहां टीम इंडिया को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. अभी तक इस टेस्ट सीरीज के 3 मैच खेले जा चुके हैं और भारतीय टीम (Team India) सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है. भारतीय टीम को इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया का भी सामना करना है, जहां टेस्ट क्रिकेट से हाल ही में संन्यास लेने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा की वापसी हो सकती है.
भारतीय टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस सीरीज में बतौर ओपनर बल्लेबाज ही खेलते नजर आएंगे, वहीं विराट कोहली अपने पसंदीदा नंबर 3 पर खेलते हुए दिखेंगे, लेकिन इस टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को दी जा सकती है.
Team India और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की अनऑफिशियल वनडे सीरीज
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 3 मैचों की अनऑफिसियल वनडे सीरीज खेली जानी है. ये सीरीज भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेला जाएगा, इस टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर को सौंपी जा सकती है, श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2024 में केकेआर को अपनी कप्तानी में आईपीएल फाइनल जिताया था, वहीं आईपीएल 2025 में उनकी कप्तानी में पंजाब किंग्स फाइनल तक पहुंची.
वहीं इस सीरीज से काफी लंबे समय बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली भारतीय टीम (Team India) की जर्सी में नजर आने वाले हैं, इन दोनों खिलाड़ियों ने भारत के लिए वनडे में आखिरी मैच आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में खेला था, जहां भारत (Team India) को जीत हासिल हुई थी और टीम इंडिया (Team India) रोहित शर्मा की कप्तानी में विश्व चैम्पियन बनी थी.
मैच | दिनांक | स्थान | मैच शुरू (GMT) | मैच शुरू (लोकल, IST) |
1st Unofficial ODI | Sep 30, Tue | Green Park, Kanpur | 03:30 AM | 09:00 AM |
2nd Unofficial ODI | Oct 03, Fri | Green Park, Kanpur | 03:30 AM | 09:00 AM |
3rd Unofficial ODI | Oct 05, Sun | Green Park, Kanpur | 03:30 AM | 09:00 AM |
वैभव सूर्यवंशी को पहली बार मौका, ऋषभ पंत उपकप्तान
भारतीय टीम (Team India) के लिए वैभव सूर्यवंशी इंग्लैंड में तहलका मचा रहे हैं, वहीं आईपीएल 2025 में भी वैभव ने राजस्थान रॉयल्स के लिए संजू सैमसन की अनुपस्थिति में शानदार प्रदर्शन करके सभी को अपना दीवाना बना लिया है. ऐसे में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस अनऑफिसियल वनडे सीरीज से आजमाया जा सकता है. इस सीरीज में उनके मार्गदर्शन के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज मौजूद होंगे.
वहीं ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को इस सीरीज के लिए टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है, क्योंकि शुभमन गिल का इस फ़ॉर्मेट में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की उपस्थिति में खेलना मुश्किल है. वहीं बतौर विकेटकीपर टीम में ईशान किशन और ध्रुव जुरेल को मौका दिया जा सकता है. इसके अलावा श्रेयस अय्यर की कप्तानी में नीतीश कुमार रेड्डी और तिलक वर्मा भी खेलते दिखेंगे.
बतौर गेंदबाज टीम में अश्विनी कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज और खलील अहमद भी खेलते हुए दिख सकते हैं. बीसीसीआई अब एक नई और युवा टीम गौतम गंभीर की कोचिंग में बनाने में लगी हुई है, वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए ये एक प्रैक्टिस मैच हो सकता है, क्योंकि काफी समय से वो कोई मैच नही खेले हैं.
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इंडिया ए की संभावित स्काड-
वैभव सूर्यवंशी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत ( उप-कप्तान), विराट कोहली, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ध्रुव जुरेल ( विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, ईशान किशन (विकेटकीपर), तनुष कोटियान, अश्विनी कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, सरफराज खान.
ALSO READ: टीम इंडिया में DHONI की फोटो कॉपी कहलाता था यह खिलाड़ी, इन 2 खिलाड़ियों ने बर्बाद कर दिया करियर
डिसक्लेमर- मौजूदा समय में टीम (Team India) की अनाउंसमेंट नहीं की गई है, ये सीरीज प्रस्तावित है और हमने इन खिलाड़ियों के मौजूदा प्रदर्शन के आधार पर इस टीम को तैयार किया है, विराट कोहली और रोहित शर्मा को टीम में जगह उनके काफी समय से क्रिकेट न खेलने की वजह से दिया गया है, जिससे वो इस सीरीज को बतौर अभ्यास की तरह देख सकें.