KL Rahul Flop Show

KL Rahul: भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां टीम इंडिया को 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (ICC World Test Championship 2023-25) के लिहाज से ये मैच भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, ऐसे में इस दौरे पर अपनी तैयारियों को लेकर भारतीय टीम बेहद चौकन्नी है और यही वजह है कि 2 मैचों की अनऑफिसियल टेस्ट के लिए भारत ने केएल राहुल (KL Rahul) और ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को ऑस्ट्रेलिया भेजा है.

एक तरफ जहां ध्रुव जुरेल ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर अकेले ही भारी पड़ रहे हैं, वहीं केएल राहुल का फ्लॉप शो लगातार जारी है. केएल राहुल ने इस दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में सिर्फ 4 रन बनाए तो वहीं दूसरी पारी में भी वो सिर्फ 10 रन बनाकर पवेलियन चलते बने.

KL Rahul के फ्लॉप शो के बाद सोशल मीडिया पर भड़के फैंस

केएल राहुल से भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) में बेहद उम्मीदें हैं और जिस तरह का प्रदर्शन उन्होंने इस अनऑफिसियल टेस्ट मैच में किया है वो बेहद शर्मनाक रहा है. केएल राहुल ने जब से चोट के बाद टीम इंडिया में वापसी की है, उनका प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है. केएल राहुल बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब रहे हैं.

केएल राहुल ने बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ 2 मैचों की 4 पारियों में सिर्फ 1 पारी में रन बनाया था, वहीं न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ उन्हें 1 मैच में मौला मिला, लेकिन वो उसे भुनाने में असफल रहे थे. अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया पर पहले भेजा गया था, जहां वो कंडीशन को अच्छे से समझ सकें और अच्छा प्रदर्शन कर सकें, लेकिन केएल राहुल यहां भी फ्लॉप रहे इसी वजह से उन्हें लेकर फैंस के बीच काफी आक्रोश है और उन्हें टीम इंडिया से बाहर करने की मांग तेज हो गई है.

सोशल मीडिया पर फैंस केएल राहुल को लेकर क्या बोल रहे हैं आइए जानते हैं.

केएल राहुल को पर्थ टेस्ट में मौका मिलना मुश्किल

केएल राहुल (KL Rahul) जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं, उसके बाद से तो उन्हें पहले टेस्ट मैच में मौका मिलना मुश्किल लग रहा है. केएल राहुल ने इस मौके को भी गंवा दिया है. रोहित शर्मा के शुरुआती टेस्ट से बाहर होने के बाद माना जा रहा था कि केएल राहुल को उनकी जगह पारी की शुरुआत करने का जिम्मा मिलेगा, लेकिन उनके प्रदर्शन के बाद अब ये मुश्किल है.

ALSO READ: IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने किया भारत के राष्ट्रगान का अपमान, राष्ट्र गान काट कर किया छोटा, देखते रह गये खिलाड़ी, रह गए हक्का-बक्का