IND vs AFG Team India

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई, जिसमे भारतीय टीम (Team India) को 0-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा. 27 सालों बाद भारतीय टीम (Team India) को श्रीलंका (Srilanka Cricket Team) के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. अभी इस खबर से फैंस हैरान ही थे कि भारत के पड़ोसी देश अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है.

भारतीय फैंस जीतना अपने देश को सपोर्ट करते हैं उतना ही अफगानिस्तान टीम को भी सपोर्ट करते हैं, वहीं अफगानिस्तानी फैंस भी ऐसा ही करते हैं. वहीं आपस में भी जब इन दोनों देशों का मुकाबला होता है, तो मैदान पर खिलाड़ियों से लेकर स्टैंड में फैंस के बीच तक भाईचारा देखने को मिलता है.

हालांकि अब अफगानिस्तान के लिए एक बुरी खबर आई है, जिससे भारतीय फैंस मायूस हैं. एक तरफ श्रीलंका से मिली हार और दूसरी तरफ अफगानिस्तानी ओपनर पर लगा बैन भारतीय फैंस के मायूसी का कारण बना हुआ है.

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दी बैन की जानकारी

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने इस बात की जानकारी देते हुए फैंस को बताया कि

‘जनत को आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के अनुच्छेद 2.1.1 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है और इस कारण उस पर क्रिकेट से संबंधित सभी गतिविधियों से पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है. उसने आरोपों को स्वीकार कर लिया है और भ्रष्ट गतिविधियों में शामिल होने की बात कबूल कर ली है.’

गौरतलब है कि अफगानिस्तान के ओपनर बल्लेबाज इहसानुल्लाह जनत (Ihsanullah Janat) ने इस साल काबुल प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के दौरान आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक संहिता का उल्लंघन किया. इसके बाद आईसीसी ने इस खिलाड़ी पर 5 सालों का बैन लगा दिया है.

Ihsanullah Janat के अलावा इन 3 खिलाड़ियों पर भी लिया गया एक्शन

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने बयान में बताया कि जनत के अलावा 3 और खिलाड़ी इसमें शामिल थे और इन सभी खिलाड़ियों पर एक्शन लिया गया है. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने अपने बयान में आगे कहा कि

‘एसीबी की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई (ACU) ने खुलासा किया है कि तीन अन्य खिलाड़ी भी मैच फिक्सिंग में शामिल होने के संदेह में हैं और जांच चल रही है. उनके शामिल होने के बारे में निर्णय उनके अपराध की पुष्टि होने के बाद लिया जाएगा. इस बयान के जारी होने के साथ ही इहसानुल्लाह जनात पर प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से लागू हो जाएगा और अगले पांच साल तक लागू रहेगा.’

कैसा रहा है Ihsanullah Janat का करियर

अफगानिस्तान के दिग्गज खिलाड़ियों में शामिल नवरोज मंगल के भाई इहसानुल्लाह जनत ने अफगानिस्तान के लिए अब तक कुल 3 टेस्ट, 16 वनडे और 1 टी20 मैच खेला था. इस दौरान 3 टेस्ट मैच की 6 पारियों में उन्होंने 22 के साधारण औसत से 110 रन बनाए हैं.

टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 65 रनों का रहा है. वहीं 16 वनडे मैचों की 16 पारियों में 21.92 के साधारण औसत से 307 रन बनाए हैं. वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 57 रनों का रहा है. इसके अलावा टी20 के 1 पारी में उनके नाम 20 रन दर्ज हैं.

काबुल प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में इस खिलाड़ी ने शमशाद ईगल्स का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें उन्होंने चार पारियों में 72 रन बनाए और उनकी टीम छह टीमों की पॉइंट टेबल स्टैंडिंग में सबसे नीचे 6वें स्थान पर रही.

ALSO READ: इस खिलाड़ी को श्रीलंका के खिलाफ मौका देकर Gautam Gambhir ने अपने ही पैरो पर मारी कुल्हाड़ी, शुरू होने से पहले ही खत्म हुआ करियर!