ICC CHAMPIONS TROPHY 2025 PAKISTAN
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से पहले 155 kmph से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज ने किया संन्यास का ऐलान, बोर्ड पर लगाया गंभीर आरोप

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जाना बाकी है, वहीं पाकिस्तान समेत बाकी टीमों ने अपनी टीम घोषित कर दी है, इसी बीच पाकिस्तान से एक बुरी खबर आ रही है. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह ने PSL 10 ड्राफ्ट में नजरअंदाज किए जाने के बाद PSL से संन्यास लेने का फैसला किया है.

पाकिस्तान का ये तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह 155-160 KMPH की स्पीड से गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. 13 जनवरी को हुए ड्राफ्ट के बाद इस खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन के बावजूद कम आंके जाने के वजह से ये फैसला लिया है, जिसकी घोषणा उन्होंने पब्लिक न्यूज को दिए इंटरव्यू में की, इस दौरान उन्होंने साफ किया कि उनका ये फैसला भावनात्मक नही है, बल्कि उन्होंने पूरा सोच समझकर ही ये फैसला लिया है.

घरेलू क्रिकेट खेल पाकिस्तान टीम में बनायेंगे जगह

इहसानुल्लाह ने PSL से संन्यास लेते वक्त कहा कि उन्होंने ये फैसला भावुक होकर नही लिया है, बल्कि सब कुछ सोच समझकर लिया है, उन्होंने कहा कि अब वो घरेलू क्रिकेट खेलकर टीम में जगह बनाने पर फोकस करेंगे. ये खिलाड़ी पाकिस्तान के लिए डेब्यू कर चूका है, लेकिन कोहनी की चोट की वजह से बाहर हुआ था और अब तक दोबारा टीम में वापसी नही कर सका है.

इहसानुल्लाह ने PSL 8 में मुल्तान सुल्तांस के लिए 7.59 की इकॉनमी से 22 विकेट झटके थे, जिसमे बाद 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ उन्हें पाकिस्तान की टी20 टीम में शामिल किया गया था, इसके बाद उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी खेलने का मौका मिला, लेकिन कोहनी की चोट के बाद से वो पाकिस्तान टीम से बाहर चल रहे हैं.

संन्यास का ऐलान करते हुए इहसानुल्लाह ने कहा,

“मेरे पिछले प्रदर्शन के बावजूद मुझे नजरअंदाज किया गया है. एक भी फ्रेंचाइजी ने मुझसे संपर्क नहीं किया. अगर आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो ये फ्रेंचाइजी आपके पीछे आनी चाहिए, लेकिन कोई भी मेरे पास नहीं आया.”

फ्रेंचाइजी ने दिया इहसानुल्लाह को ये जवाब

PSL फ्रेंचाइजी मुल्तान सुल्तांस के मालिक अली तारिन ने इहसानुल्लाह को और भड़काने का काम किया है. उन्होंने इहसानुल्लाह के काबिलियत पर सवाल उठाते हुए कहा कि

“यह बहुत दुखद है, मैं चाहे कुछ भी करूं उनकी पहले की असफल सर्जरी के इतने निशान हैं कि उनका हाथ कभी भी पूरी तरह से सीधा नहीं हो पाएगा. वह कभी भी पहले जैसी गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे.”

इहसानुल्लाह ने PSL से नजरअंदाज किए जाने के बाद कहा कि वो जल्द अपने आलोचकों को जवाब देंगे, उन्होंने कहा कि

“मेरा लक्ष्य उन्हें मेरे पीछे दौड़ाना है. मैं 150-160 किमी प्रति घंटे की स्पीड गेंदबाजी करूंगा, जो लोग मुझे 130-135 किमी प्रति घंटे का गेंदबाज समझते थे, मैं उन्हें दिखाऊंगा कि मैं पहले से ज्यादा मजबूत हूं. डेढ़ महीने में मैं उस गेंदबाज से भी बेहतर दिखूंगा जो मैं चोटिल होने से पहले था.”

ALSO READ: सिराज-जडेजा बाहर, वरुण चक्रवर्ती-वाशिंगटन को मौका, पंत को मौका, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए17 सदस्यीय भारतीय टीम तय