WTC FINAL TEAM INDIA SA AUS NZ SL

WTC FINAL: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच ब्रिसबेन के गाबा में खेला जा रहा है, जहां ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia Cricket Team) ने पहली पारी के आधार पर ही मैच को अपने पाले में कर लिया है. अब अगर भारतीय टीम (Team India) 2 दिन तक बल्लेबाजी नही कर पाती है या बारिश भारत का साथ नही देता है, तो टीम इंडिया के हाथो से ये मैच पूरी तरह से निकलने की सम्भावना है.

ऐसे में अगर भारतीय टीम गाबा टेस्ट हार जाती है, तो क्या WTC Final से भी बाहर हो जाएगी? ये सबसे बड़ा सवाल है. इस सवाल का जवाब है कि नहीं, अगर भारतीय टीम गाबा टेस्ट मैच हार भी जाती है, तो भी आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) में अपनी जगह पक्की कर सकती है.

गाबा टेस्ट हारकर भी WTC FINAL में पहुंच सकता है भारत

भारतीय टीम अगर तीसरे टेस्ट मैच में शिकस्त खा जाती है, तो भी वो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) में जगह बना सकती है. अगर भारतीय टीम तीसरे टेस्ट मैच में हार जाती है, तो उसे बाकी बचे 2 टेस्ट मैचों में हर हाल में जीत हासिल करना होगा. वहीं अगर टीम इंडिया उन 2 टेस्ट मैचों में से किसी में हारती है या फिर ड्रा खेलती है, तो वो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी.

इसके साथ ही भारतीय टीम को श्रीलंका के मदद की जरूरत होगी. अगर श्रीलंका की टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ 1 मैच ड्रा खेलती है, तो भारतीय टीम फाइनल (WTC Final) में जगह बना लेगी और साउथ अफ्रीका की टीम के साथ लंदन में फाइनल खेलेगी. वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम श्रीलंका को दोनों मैचों में शिकस्त देती है, तो भी भारतीय टीम फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी.

तीसरे टेस्ट मैच में हार के करीब पहुंच चूका है भारत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले स्टीव स्मिथ के 101 और ट्रेविस हेड के 152 रनों के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी के 70 रनों की बदौलत 405 रन बनाए.

भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 6 मोहम्मद सिराज ने 2 और आकाश दीप एवं नीतीश कुमार रेड्डी ने 1-1 विकेट झटका, तो रविंद्र जडेजा के विकेट का खाता खाली रहा.

इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए यशस्वी जायसवाल सिर्फ 4 रन, शुभमन गिल सिर्फ 1 और विराट कोहली 3 रन बनाकर चलते बने. वहीं ऋषभ पंत भी 12 गेंदों में सिर्फ 9 रन बनाकर चलते बने. ओपनिंग करने उतरे केएल राहुल अच्छी लय में दिख रहे हैं और 33 रन बनाकर मैदान पर डंटे हुए हैं, तो वहीं कप्तान रोहित शर्मा 6 गेंदों में बिना कोई रन बनाए नाबाद हैं.

ALSO READ: भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, 31 साल के उम्र में भारतीय युवा गेंदबाज ने किया संन्यास का ऐलान, सदमे में भारतीय फैंस