PAK vs BAN WTC Points Table

ICC WTC Points Table Update:  आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (ICC World Test Championship 2023-25) की जंग हर मैच के बाद काफी रोमांचक होती जा रही है. टॉप की 5 टीमें फाइनल की रेस में बनी हुई हैं, तो वहीं कुछ टीमें ऐसी हैं, जिनका सफर अब यहीं पर खत्म हो चूका है. इन टीमों के आगे बढ़ने की उम्मीद ना के बराबर है. इसी वजह से फैंस हर मैच के बाद ये जानने को उत्सुक रहते हैं कि हर एक मैच के बाद पॉइंट टेबल (ICC WTC Points Table) में क्या बदलाव आया कौन सी टीम फाइनल के नजदीक पहुंच रही है, तो किन टीमों का सफर अब खत्म हो गया है.

अफगानिस्तान (Afghanistan National Cricket Team) और न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के बीच एकमात्र टेस्ट मैच 9 सितंबर से 13 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन भारी बारिश और ग्रेटर नोएडा क्रिकेट स्टेडियम के पास संसाधनो की कमी की वजह से ये मैच बिना कोई गेंद डाले और बिना टॉस के ही रद्द कर दिया गया.

अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड मैच के बाद क्या हुआ WTC Points Table में बदलाव

अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड (AFG vs NZ) के बीच होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच की बात करें तो इस टेस्ट मैच के सारे टिकट बुक थे, लेकिन मैच रद्द होने की वजह से फैंस के अरमानो पर पानी फिर गया. अगर बात करें अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच रद्द होने के बाद पॉइंट टेबल (ICC WTC Points Table) में क्या बदलाव आया, तो हम आपको बता दें कि इस टेस्ट मैच के रद्द होने से दोनों ही टीमों के रैंकिंग में या पीसीटी में कोई बदलाव नहीं आया है.

इस मैच से पहले न्यूजीलैंड की टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के पॉइंट टेबल (ICC WTC Points Table) में तीसरे स्थान पर थी और उसके 6 टेस्ट मैचों में 3 जीत और 3 हार की वजह से 36 पॉइंट हैं और टीम का पीसीटी 50 का है, जिसकी वजह से कीवी टीम तीसरे स्थान पर मौजूद है.

वहीं अफगानिस्तान की टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के पॉइंट टेबल (ICC WTC Points Table) में इस मैच से पहले टॉप 9 में नहीं थी और न ही टीम इस मैच के रद्द होने से टॉप 9 में अपनी जगह बना सकी है.

इस टेस्ट मैच के रद्द होने से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के पॉइंट टेबल (ICC WTC Points Table) में कोई बदलाव न होने के पीछे की वजह ये है कि ये मैच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 का हिस्सा नहीं था और इसी वजह से इस मैच के रद्द होने से कोई प्रभाव नही पड़ा है.

WTC में न्यूजीलैंड का अब श्रीलंका, भारत और इंग्लैंड से होगा सामना

न्यूजीलैंड को इस चक्र में अभी भारत के खिलाफ 3, श्रीलंका के खिलाफ 2 और इंग्लैंड के खिलाफ घर में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज और खेलनी है, ऐसे में न्यूजीलैंड के पास अभी 8 मैच और बाकी हैं और ये सभी मैच कीवी टीम ने जीत लिया तो उसके 78.57 जीत प्रतिशत हो जायेंगे और टीम भारत या फिर ऑस्ट्रेलिया पछाड़कर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में दूसरी बार जगह बना सकती है.

हालांकि भारतीय टीम को भारत में टेस्ट सीरीज हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं है. रोहित शर्मा की टीम इंडिया अभी बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी, उसके बाद टीम न्यूजीलैंड का सामना करने को तैयार होगी. भारतीय टीम ने अगर बांग्लादेश को दोनों मैचों में मात दे दिया और फिर न्यूजीलैंड को भी तीनो मैच में शिकस्त दे दी, तो भारतीय टीम का फाइनल खेलना तय हो जायेगा.

ICC WTC Final से खत्म हुआ इन 4 टीमों का सफर

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 से वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका का सफर लगभग खत्म हो चूका है. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 पॉइंट्स टेबल (ICC WTC Points Table) में ये चारो टीमें सबसे नीचे हैं. अगर ये टीमें अपने कुछ मैच जीत भी जाती हैं, तो भी पॉइंट्स टेबले में इनकी जगह टॉप 3 में जगह नही बन सकती है. ऐसे में इन 4 टीमों का सफर अब आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 में खत्म हुआ.

ALSO READ: 6 6 6 6 6 6 6 6 6.. मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज ने 45 गेंद में ठोके 139 रन, 17 छक्का, 4 चौका ठोक मचाया ग़दर, अकेले दिलायी टीम को जीत